ETV Bharat / bharat

निर्भया मामला : दिमागी हालत को लेकर दोषी विनय की याचिका खारिज

author img

By

Published : Feb 22, 2020, 5:30 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 5:00 AM IST

2012 के दिल्ली सामूहिक बलात्कार मामले की सुनवाई के दौरान दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने दोषी विनय की याचिका खारिज कर दी है. कोर्ट ने कहा कि मौत की सजा के मामले में सामान्य चिंता और अवसाद स्पष्ट है. कोर्ट ने कहा कि दोषी को पर्याप्त चिकित्सा उपचार और मनोवैज्ञानिक मदद मुहैया कराई गई है.

patiala-house-on-nirbhaya-case
दोषी विनय शर्मा की याचिका हुई खारिज

नई दिल्ली : निर्भया रेप केस में दोषी विनय शर्मा की अर्जी को पटियाला हाउस कोर्ट ने खारिज कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि तिहाड़ जेल की रिपोर्ट के मुताबिक विनय शर्मा की मानसिक हालत ठीक है. उसके दिमागी हालात को लेकर इलाज कराने की जरूरत नहीं है.

बता दें 2012 के दिल्ली सामूहिक बलात्कार मामले की सुनवाई के दौरान, अदालत ने कहा, 'मौत की सजा के मामले में सामान्य चिंता और अवसाद स्पष्ट है. निस्संदेह, निंदनीय दोषी को पर्याप्त चिकित्सा उपचार और मनोवैज्ञानिक मदद मुहैया कराई गई है.'

गौरतलब है कि इससे पहले निर्भया केस एक मामले में तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने दिल्ली की अदालत में संबंधित रिपोर्ट दायर कीै. बता दें कि निर्भया के दोषी विनय ने अपने वकील के माध्यम से पटियाला हाउस कोर्ट में एक नई याचिका डाली थी, जिसमें उसने कहा है कि वह मानसिक रूप से बीमार है और उसे उच्च स्तरीय चिकित्सा की जरूरत है. कोर्ट ने इस मामले पर फैसला सुरक्षित रख लिया है.

पढ़ें : मौत के खौफ में निर्भया के दोषी, विनय कुमार ने दीवार से पीटा सिर

कोर्ट में सीसीटीवी फुटेज किया गया था पेश
लोक अभियोजक इरफान अहमद ने अदालत को अवगत कराया कि दोषी विनय ने खुद अपना सिर दीवार पर पटक दिया था, जिसके बाद उसे तुरंत डॉक्टरों के द्वारा जांच की गई थी. घटना को लेकर तिहाड़ जेल प्रशासन ने कोर्ट में सीसीटीवी फुटेज भी पेश किया.

सरकारी वकील इरफान अहमद ने आगे कहा कि दोषी विनय शर्मा की मानसिक अस्थिरता का कोई मेडिकल इतिहास नहीं है, जैसा कि दोषी के वकील एपी सिंह ने दावा किया था.

यह भी पढ़ें : निर्भया गैंगरेप के दोषी विनय ने बेहतर इलाज की गुहार लगाई

'शारीरिक जांच रोज होती है'
सुनवाई के दौरान तिहाड़ जेल प्रशासन ने कहा कि दोषियों का प्रतिदिन चेकअप करवाया जा रहा है. कोर्ट के डेथ वारंट जारी होने के बाद तिहाड़ सुपरिटेंडेंट ने खुद चेकअप करवाया है. जेल प्रशासन ने कहा कि तिहाड़ सुपरिटेंडेंट की यह जिम्मेदारी है कि वह दोषियों की मेडिकल चेकअप कराएं. चारो दोषियों की मानसिक और शारीरिक जांच रोज होती है.

तिहाड़ प्रशासन ने कहा कि दोषी विनय ने दो बार फोन पर बात किया है. एक बार अपनी मां से और दूसरी बार अपने वकील से. ऐसे में यह कहना की दोषी विनय अपनी मां को नहीं पहचान रहा है, यह बात गलत है.

मौत के खौफ में विनय ने दीवार से पीटा सिर
इससे पहले दोषी विनय ने खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की. उसने जेल की दीवारों पर अपना सिर पीटा. इसके बाद विनय को हल्की चोटें भी आईं.

हालांकि, समय रहते सुरक्षाकर्मियों ने सेल में घुसकर उसे रोक लिया. वहीं प्राथमिक इलाज के बाद विनय को फिर से सेल में बंद कर दिया गया है.

यह जानकारी तिहाड़ जेल के अधिकारी ने दी है. उन्होंने बताया कि ये घटना 16 फरवरी की है.

बता दें कि 2012, निर्भया गैंगरेप मामले के चारों दोषियों को तीन मार्च को फांसी दी जाएगी.

नई दिल्ली : निर्भया रेप केस में दोषी विनय शर्मा की अर्जी को पटियाला हाउस कोर्ट ने खारिज कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि तिहाड़ जेल की रिपोर्ट के मुताबिक विनय शर्मा की मानसिक हालत ठीक है. उसके दिमागी हालात को लेकर इलाज कराने की जरूरत नहीं है.

बता दें 2012 के दिल्ली सामूहिक बलात्कार मामले की सुनवाई के दौरान, अदालत ने कहा, 'मौत की सजा के मामले में सामान्य चिंता और अवसाद स्पष्ट है. निस्संदेह, निंदनीय दोषी को पर्याप्त चिकित्सा उपचार और मनोवैज्ञानिक मदद मुहैया कराई गई है.'

गौरतलब है कि इससे पहले निर्भया केस एक मामले में तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने दिल्ली की अदालत में संबंधित रिपोर्ट दायर कीै. बता दें कि निर्भया के दोषी विनय ने अपने वकील के माध्यम से पटियाला हाउस कोर्ट में एक नई याचिका डाली थी, जिसमें उसने कहा है कि वह मानसिक रूप से बीमार है और उसे उच्च स्तरीय चिकित्सा की जरूरत है. कोर्ट ने इस मामले पर फैसला सुरक्षित रख लिया है.

पढ़ें : मौत के खौफ में निर्भया के दोषी, विनय कुमार ने दीवार से पीटा सिर

कोर्ट में सीसीटीवी फुटेज किया गया था पेश
लोक अभियोजक इरफान अहमद ने अदालत को अवगत कराया कि दोषी विनय ने खुद अपना सिर दीवार पर पटक दिया था, जिसके बाद उसे तुरंत डॉक्टरों के द्वारा जांच की गई थी. घटना को लेकर तिहाड़ जेल प्रशासन ने कोर्ट में सीसीटीवी फुटेज भी पेश किया.

सरकारी वकील इरफान अहमद ने आगे कहा कि दोषी विनय शर्मा की मानसिक अस्थिरता का कोई मेडिकल इतिहास नहीं है, जैसा कि दोषी के वकील एपी सिंह ने दावा किया था.

यह भी पढ़ें : निर्भया गैंगरेप के दोषी विनय ने बेहतर इलाज की गुहार लगाई

'शारीरिक जांच रोज होती है'
सुनवाई के दौरान तिहाड़ जेल प्रशासन ने कहा कि दोषियों का प्रतिदिन चेकअप करवाया जा रहा है. कोर्ट के डेथ वारंट जारी होने के बाद तिहाड़ सुपरिटेंडेंट ने खुद चेकअप करवाया है. जेल प्रशासन ने कहा कि तिहाड़ सुपरिटेंडेंट की यह जिम्मेदारी है कि वह दोषियों की मेडिकल चेकअप कराएं. चारो दोषियों की मानसिक और शारीरिक जांच रोज होती है.

तिहाड़ प्रशासन ने कहा कि दोषी विनय ने दो बार फोन पर बात किया है. एक बार अपनी मां से और दूसरी बार अपने वकील से. ऐसे में यह कहना की दोषी विनय अपनी मां को नहीं पहचान रहा है, यह बात गलत है.

मौत के खौफ में विनय ने दीवार से पीटा सिर
इससे पहले दोषी विनय ने खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की. उसने जेल की दीवारों पर अपना सिर पीटा. इसके बाद विनय को हल्की चोटें भी आईं.

हालांकि, समय रहते सुरक्षाकर्मियों ने सेल में घुसकर उसे रोक लिया. वहीं प्राथमिक इलाज के बाद विनय को फिर से सेल में बंद कर दिया गया है.

यह जानकारी तिहाड़ जेल के अधिकारी ने दी है. उन्होंने बताया कि ये घटना 16 फरवरी की है.

बता दें कि 2012, निर्भया गैंगरेप मामले के चारों दोषियों को तीन मार्च को फांसी दी जाएगी.

Last Updated : Mar 2, 2020, 5:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.