नई दिल्ली: तबलीगी जमात से जुड़े मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बुधवार को 700 जमातियों के दस्तावेज समेत पासपोर्ट जब्त किए हैं. ताकि यह देश छोड़कर न जा पाएं. यह सभी जमाती निजामुद्दीन स्थित मरकज में शामिल हुए थे.
'मौलाना साद के संबंध में होगी पूछताछ'
इस पूरे मामले के बारे में क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने बताया कि निजामुद्दीन स्थित मरकज में दुनिया के कई देशों से जमाती आए थे. वहां पर कोरोना का मामला सामने आने के बाद इन्हें दिल्ली के विभिन्न क्वॉरंटाइन केंद्रों में आइसोलेट किया गया था.
अब इन सभी जमातियों का क्वॉरंटाइन का समय पूरा हो चुका है और यह देश छोड़कर न जा पाएं, इसलिए उनके पासपोर्ट क्राइम ब्रांच द्वारा जब्त किए गए हैं. इनसे मरकज मामले के मुख्य आरोपी मौलाना साद की भूमिका के संबंध में भी पूछताछ की जाएगी.
क्राइम ब्रांच के अधिकारी ने आगे बताया कि इन जमातियों के ऊपर वीजा नियमों के उल्लंघन का भी आरोप लगा है. इस संबंध में भी इनसे पूछताछ की जाएगी.
पढ़ें-आम लोगों को तीन साल के लिए सेना में शामिल करने का विचार कर रही सरकार