ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि ग्रामीण विकास और कृषि मंत्रालय की अनुदानों की मांगों पर 9 घंटे चली चर्चा में 131 सदस्यों ने भाग लिया. उन्होंने आभार प्रकट किया.
ग्रामीण विकास और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालयों के नियंत्रणाधीन अनुदानों की मांगों को लोक सभा में मिली मंजूरी.
मनरेगा के 12 करोड़ कार्ड बंटे, इनमें 11 करोड़ कार्ड आधार से जुड़े.
तोमर ने बताया कि ग्रामीण सड़क योजना के दूसरे चरण में 50000 किमी सड़क बन रही है. 31000 किमी सड़क बनाने का काम पूरा हो चुका है. तीसरे चरण में 1.5 लाख किमी सड़क बनाने की योजना है. कृषि और किसान क्षेत्र की समस्या एक दिन में नहीं बनी, न एक दिन में खत्म हो सकती है.