नई दिल्ली : किसानों के मुद्दे पर विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण लोकसभा की बैठक दो बार के स्थगन के बाद शाम सात बजे तक के लिए स्थगित हो गई है.
इससे पहले लोकसभा की बैठक शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद सदन की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी गई थी. सदन की कार्यवाही शुरू होने पर कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से प्रश्नकाल निलंबित कर सबसे पहले किसानों के मुद्दे पर चर्चा शुरू कराने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि इस मामले में दुनिया में भारत की छवि खराब हो रही है.
बिरला ने इसकी अनुमति नहीं दी और प्रश्नकाल चलाने का निर्देश दिया.