औरंगाबाद : देशव्यापी फैली कोरोना महामारी ने हर किसी को प्रभावित किया है खास कर जो लोग स्ट्रीट फूड खाने-पीने के शौकीन थे. कोरोना वायरस ने उनके मन में भय पैदा कर दिया है. इन दिनों हजारों भोजन के प्रेमी अपनी मनपसंद पानी पूरी को बहुत याद कर रहे है. तो घर बैठे पानी पूरी के प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर है. महाराष्ट्र के औरंगाबाद में दो लोगों ने मिलकर एक एटीएम तैयार किया है. जो जिले में पानी पूरी एटीएम के नाम से प्रख्यात हो रहा है.
औरंगाबाद के समीर और प्रतीक पेशे से इंजीनियर है. एक मैकेनिकल तो दूसरा इलेक्ट्रानिकल इंजीनियर. उनके मन में इस मशीन को बनाने के ख्याल की कहानी इस मशीन की तरह बड़ी दिलचस्प है. दरअसल समीर को पानी पूरी खाना पहुंत पसंद है. कुछ महीनों पहले वह सड़क किनारें वाली पानी पूरी खाकर बीमार हो गया था. उसके बाद समीर और उसके दोस्त प्रतीक ने मिलकर फैसला किया की बहुत लोगों को पानी पूरी पसंद तो है, लेकिन संक्रमण के डर से वह खा नहीं पाते. तब उनके मन में इस मशीन को बनाने का ख्याल आया और दोनों मित्रों ने मिलकर इस पानी पूरी एटीएम को बना डाला.
पानी पूरी एटीएम की विशेषता
- इस मशीन में तीन आउटलेट हैं, जिनसे पानी निकलता है. जिससे पूरी तरह सामाजिक दूरियों का पालन होता है.
- मशीन में पानी के लिए दो विकल्प हैं एक मीठा और दूसरा मसालेदार तीखा. फूड लवर्स अपने पसंद के हिसाब से पानी का चयन कर सकते हैं.
- यह मशीन सेंसर से काम करती है. इसमें किसी के हाथ नहीं लगते जिससे की यह पूरी तरह संक्रमण मुक्त है.
- यह मशीन काफी किफायती है. प्रतीक और समीर ने इस मशीन को मात्र 60 हजार रुपये की लागत से तैयार किया है. अब उन्हें इस तरह की और मशीन बनाने के ऑर्डर मिलने लगे हैं.
पढ़ें - स्पेशल: "टच मी नॉट पानी पूरी", साफ-सफाई से बेफिक्र हो उठाइए गुपचुप का लुत्फ
समीर और प्रतीक के इस आविष्कार को पूरे जिले में खूब सराहा जा रहा है. इस महामारी के दौर में दोनों ने मिलकर एक किफायती मशीन तैयार की है जिसे कोई भी आसानी से उपयोग कर सकता है. इस मशीन से मंदी के दौरान काफी लोगों को रोजगार भी प्राप्त हो पाएगा.