ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : एलओसी पर पाकिस्तान की गोलीबारी में एक जवान शहीद - एलओसी पर पाकिस्तान की गोलीबारी

पाकिस्तान की ओर से आज सुबह संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर की गई गोलीबारी में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया है. भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दिया है. शहीद सैनिक की पहचान हवलदार दीपक कर्की के रूप में हुई है. पढ़ें पूरी खबर...

शहीद हवलदार दीपक कर्की
शहीद हवलदार दीपक कर्की
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 7:07 AM IST

Updated : Jun 22, 2020, 1:16 PM IST

श्रीनगर : पाकिस्तान आर्मी ने सोमवार सुबह जम्मू-कश्मीर के राजौरी और पुंछ जिलों में नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए भारतीय सीमा में गोलीबारी की. पाक सैनिकों द्वारा राजौरी के नौशेरा सेक्टर में भारतीय चौकियों को निशाना बनाकर की गई गोलीबारी में सेना का एक जवान शहीद हो गया है.

पाक की ओर से संघर्षविराम का उल्लंघन

लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंदर आनंद, पीआरओ (डिफेंस) ने बताया कि राजौरी के नौशेरा सेक्टर में एलओसी पर पाकिस्तान आर्मी ने बिना किसी उकसावे के संघर्षविराम का उल्लंघन किया. हमारे सैनिकों ने भी पाकिस्तान की फायरिंग का मजबूती से जवाब दिया. इस दौरान हवलदार दीपक कर्की गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में उनका निधन हो गई.

लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंदर आनंद ने कहा कि शहीद हवलदार दीपक कर्की एक बहादुर, अत्यधिक ऊर्जावान और ईमानदार सैनिक थे. उनके सर्वोच्च बलिदान और कर्तव्य के प्रति समर्पण के लिए देश हमेशा उनका ऋणी रहेगा.

पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर लगातार संघर्षविराम का उल्लंघन कर रहा है. सोमवार सुबह एक बार फिर राजौरी के नौशेरा सेक्टर और पुंछ जिले के मनकोट सेक्टर में पाकिस्तान द्वारा संघर्षविराम का उल्लंघन किया गया और सीमा पार से गोलीबारी की गई. इसके बाद भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दिया.

बता दें कि पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा कथित रूप से संघर्षविराम उल्लंघन किए जाने पर अपना विरोध दर्ज कराने के लिए रविवार को भारत के उप उच्चायुक्त गौरव अहलूवालिया को तलब किया था.

इस मामले में विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि महानिदेशक (दक्षिण एशिया एवं दक्षेस) हाफिज चौधरी ने 20 जून को हाजीपीर और बेदौरी सेक्टरों में भारतीय सुरक्षाबलों द्वारा कथित रूप से किये गये संघर्षविराम उल्लंघन पर कड़ा विरोध दर्ज कराया.

ये भी पढ़ें- विशेष : सिर्फ भारत तक ही सीमित नहीं है चीन की आक्रामकता

पाकिस्तान ने दावा किया कि बिना किसी उकसावे के की गई अंधाधुंध गोलीबारी में दो व्यक्तियों की जान चली गई, जबकि एक घायल हो गया.

बयान के अनुसार चौधरी ने कहा कि भारत सरकार को जरूर अहसास करना चाहिए कि उसकी गैर जिम्मेदाराना नीतियों और एकतरफा कार्रवाई इस क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा को खतरे में डाल रही है, भारत को क्षेत्रीय शांति एवं समृद्धि के हित में जिम्मेदारी से काम करना चाहिए.

श्रीनगर : पाकिस्तान आर्मी ने सोमवार सुबह जम्मू-कश्मीर के राजौरी और पुंछ जिलों में नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए भारतीय सीमा में गोलीबारी की. पाक सैनिकों द्वारा राजौरी के नौशेरा सेक्टर में भारतीय चौकियों को निशाना बनाकर की गई गोलीबारी में सेना का एक जवान शहीद हो गया है.

पाक की ओर से संघर्षविराम का उल्लंघन

लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंदर आनंद, पीआरओ (डिफेंस) ने बताया कि राजौरी के नौशेरा सेक्टर में एलओसी पर पाकिस्तान आर्मी ने बिना किसी उकसावे के संघर्षविराम का उल्लंघन किया. हमारे सैनिकों ने भी पाकिस्तान की फायरिंग का मजबूती से जवाब दिया. इस दौरान हवलदार दीपक कर्की गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में उनका निधन हो गई.

लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंदर आनंद ने कहा कि शहीद हवलदार दीपक कर्की एक बहादुर, अत्यधिक ऊर्जावान और ईमानदार सैनिक थे. उनके सर्वोच्च बलिदान और कर्तव्य के प्रति समर्पण के लिए देश हमेशा उनका ऋणी रहेगा.

पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर लगातार संघर्षविराम का उल्लंघन कर रहा है. सोमवार सुबह एक बार फिर राजौरी के नौशेरा सेक्टर और पुंछ जिले के मनकोट सेक्टर में पाकिस्तान द्वारा संघर्षविराम का उल्लंघन किया गया और सीमा पार से गोलीबारी की गई. इसके बाद भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दिया.

बता दें कि पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा कथित रूप से संघर्षविराम उल्लंघन किए जाने पर अपना विरोध दर्ज कराने के लिए रविवार को भारत के उप उच्चायुक्त गौरव अहलूवालिया को तलब किया था.

इस मामले में विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि महानिदेशक (दक्षिण एशिया एवं दक्षेस) हाफिज चौधरी ने 20 जून को हाजीपीर और बेदौरी सेक्टरों में भारतीय सुरक्षाबलों द्वारा कथित रूप से किये गये संघर्षविराम उल्लंघन पर कड़ा विरोध दर्ज कराया.

ये भी पढ़ें- विशेष : सिर्फ भारत तक ही सीमित नहीं है चीन की आक्रामकता

पाकिस्तान ने दावा किया कि बिना किसी उकसावे के की गई अंधाधुंध गोलीबारी में दो व्यक्तियों की जान चली गई, जबकि एक घायल हो गया.

बयान के अनुसार चौधरी ने कहा कि भारत सरकार को जरूर अहसास करना चाहिए कि उसकी गैर जिम्मेदाराना नीतियों और एकतरफा कार्रवाई इस क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा को खतरे में डाल रही है, भारत को क्षेत्रीय शांति एवं समृद्धि के हित में जिम्मेदारी से काम करना चाहिए.

Last Updated : Jun 22, 2020, 1:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.