ETV Bharat / bharat

पाक ने राजौरी, पुंछ में एलओसी से लगे अग्रिम इलाकों में की गोलाबारी

author img

By

Published : Jul 12, 2020, 10:57 PM IST

पाकिस्तानी सेना ने जम्मू कश्मीर के राजौरी और पुंछ जिलों में नियंत्रण रेखा (एलओसी) से लगे अग्रिम इलाकों में रविवार शाम गोलाबारी की. जवाब में भारतीय ने सेना भी गोलीबारी की.

ceasefire at loc
प्रतीकात्मक तस्वीर

श्रीनगर : पाकिस्तानी सेना ने जम्मू कश्मीर के राजौरी और पुंछ जिलों में नियंत्रण रेखा (एलओसी) से लगे अग्रिम इलाकों में रविवार शाम गोलाबारी की. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि भारतीय सैनिकों ने भी जवाबी कार्रवाई की तथा अंतिम सूचना मिलने तक सीमा पार से राजौरी के नौशेरा सेक्टर और पुंछ के किरनी एवं कस्बा सेक्टरों में गोलाबारी जारी थी.

एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया, 'शाम करीब साढ़े सात बजे पाकिस्तान ने बगैर उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन किया और एलओसी से लगे नौशेरा सेक्टर में छोटे हथियारों से गोलीबारी तथा मोर्टार से गोले दागने शुरू कर दिए. भारतीय थल सेना भी मुहंतोड़ जवाब दे रही है.'

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान ने पुंछ के किरनी और कस्बा सेक्टरों में भी एलओसी से लगे अग्रिम गांवों और चौकियों को निशाना बनाया.

अधिकारी ने बताया, 'सीमा पार से गोलीबारी और गोलाबारी शाम करीब पौने आठ बजे शुरू हुयी तथा यह अभी तक जारी है.'

उन्होंने कहा कि तीनों सेक्टरों में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.

श्रीनगर : पाकिस्तानी सेना ने जम्मू कश्मीर के राजौरी और पुंछ जिलों में नियंत्रण रेखा (एलओसी) से लगे अग्रिम इलाकों में रविवार शाम गोलाबारी की. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि भारतीय सैनिकों ने भी जवाबी कार्रवाई की तथा अंतिम सूचना मिलने तक सीमा पार से राजौरी के नौशेरा सेक्टर और पुंछ के किरनी एवं कस्बा सेक्टरों में गोलाबारी जारी थी.

एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया, 'शाम करीब साढ़े सात बजे पाकिस्तान ने बगैर उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन किया और एलओसी से लगे नौशेरा सेक्टर में छोटे हथियारों से गोलीबारी तथा मोर्टार से गोले दागने शुरू कर दिए. भारतीय थल सेना भी मुहंतोड़ जवाब दे रही है.'

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान ने पुंछ के किरनी और कस्बा सेक्टरों में भी एलओसी से लगे अग्रिम गांवों और चौकियों को निशाना बनाया.

अधिकारी ने बताया, 'सीमा पार से गोलीबारी और गोलाबारी शाम करीब पौने आठ बजे शुरू हुयी तथा यह अभी तक जारी है.'

उन्होंने कहा कि तीनों सेक्टरों में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.