श्रीनगर : पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास गांवों और अग्रिम चौकियों पर शनिवार को गोलाबारी की.इस बात की जानकारी रक्षा प्रवक्ता दी.
उन्होंने बताया कि एलओसी के पार से दोपहर डेढ़ बजे गोलीबारी शुरू हुई और मोर्टार के गोले दागे गए. इसके जवाब में भारतीय सेना ने भी उचित कार्रवाई की.
प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय पक्ष की ओर से किसी के हताहत होने की तत्काल कोई सूचना नहीं मिली है.
पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : मुठभेड़ में हिजबुल का एक आतंकी ढेर
अंतिम रिपोर्ट मिलने तक सीमा पार से गोलाबारी जारी थी.