श्रीनगर : जम्मू और कश्मीर के पुंछ जिले के शाहपुर और किरनी सेक्टरों में आज पाकिस्तान ने लगभग चार बजे से संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की.
बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को सुबह आतंकियों ने टोल प्लाजा में चेकिंग के दौरान सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाया था. फायरिंग के बाद जम्मू-श्रीनगर नैशनल हाइवे को बंद कर दिया गया. उधमपुर में स्कूल में भी बंद कर दिए गए.मुठभेड़ खत्म हो गई है, लेकिन सर्च अभियान अभी भी जारी है. इस दौरान बन टोल प्लाजा के पास दो तेज धमाकों की आवाज भी सुनी गई.
आतंकी ट्रक में सवार होकर जम्मू से श्रीनगर जा रहे थे. बन टोल प्लाजा में चेकिंग के लिए ट्रक रोका गया तो ट्रक में सवार आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में पुलिस ने आतंकियों पर गोलीबारी की. सुरक्षाकर्मियों से मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए.
पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : नगरोटा मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, सर्च अभियान जारी
वहीं आतंकियों की फायरिंग में एक जवान भी घायल हो गया. उसके पास से ग्रेनेड, AK47 और हथियार बरामद हुए हैं. उनके एक हेल्पर को पकड़ लिया है पूछताछ जारी है.