ETV Bharat / bharat

पाकिस्तान ने राजौरी और पुंछ में फिर किया संघर्ष विराम का उल्लंघन

पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर और पुंछ में एलओसी पर आज शाम एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए फायरिंग की.

pakistan-violated-ceasefire-in-nowshera-sector
संघर्ष विराम का उल्लंघन
author img

By

Published : Nov 21, 2020, 7:17 PM IST

Updated : Nov 21, 2020, 10:05 PM IST

जम्मू: पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में आज शाम लगभग छह बजे एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए फायरिंग की.

साथ ही पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ जिले में एलओसी पर गोलीबारी करते हुए संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान की तरफ से शाम 6:15 बजे के आसपास पुंछ में एलओसी पर देगवार, माल्ती और डल्लन सेक्टरों में गोलीबारी की.

राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में ही शनिवार सुबह पाकिस्तान की गोलीबारी में सेना का एक जवान शहीद हो गया.

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया कि शनिवार की शाम छह बजे पाकिस्तान ने फिर से राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार से गोले दागे.

पाटिल संग्राम शिवाजी नामक एक सेना के हवलदार शनिवार की सुबह इसी क्षेत्र में पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में शहीद हो गए थे.

प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की है.

पाकिस्तान 1999 में दोनों देशों की ओर से हस्ताक्षरित द्विपक्षीय युद्धविराम समझौते का लगातार उल्लंघन करता रहता है. पाकिस्तान की ओर से जनवरी 2020 से अब तक 3,200 से अधिक संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाओं में 30 नागरिकों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, जबकि 110 से अधिक घायल हुए हैं.

भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सैनिकों को हताहत किया है, लेकिन सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि एलओसी पर पाकिस्तान की तरफ से हुए उल्लंघन के बाद भारतीय जवाबी कार्रवाई के दौरान किसी भी नागरिक सुविधाओं को निशाना नहीं बनाया गया.

बडगाम में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन
वहीं, सुरक्षा बलों ने बडगाम जिले के बीरवाह इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया है.

सुरक्षा बलों ने अरी पैंथन बेरोह गांव को घेर लिया, जिसके बाद घर-घर तलाशी ली गई और गांव के सभी प्रवेश और निकास मार्गों को बंद कर दिया गया और राहगीरों से पूछताछ की जा रही थी. हालांकि, मुख्य सड़क को यातायात के लिए खुला रखा गया था.

सुरक्षा बलों को गुप्त सूचना मिली थी कि अरी पैंथन में आतंकवादी छिपे हुए थे, जिस पर सेना ने तत्काल कार्रवाई शुरू की. सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम एक साथ ऑपरेशन में लगी हुई है.

जम्मू: पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में आज शाम लगभग छह बजे एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए फायरिंग की.

साथ ही पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ जिले में एलओसी पर गोलीबारी करते हुए संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान की तरफ से शाम 6:15 बजे के आसपास पुंछ में एलओसी पर देगवार, माल्ती और डल्लन सेक्टरों में गोलीबारी की.

राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में ही शनिवार सुबह पाकिस्तान की गोलीबारी में सेना का एक जवान शहीद हो गया.

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया कि शनिवार की शाम छह बजे पाकिस्तान ने फिर से राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार से गोले दागे.

पाटिल संग्राम शिवाजी नामक एक सेना के हवलदार शनिवार की सुबह इसी क्षेत्र में पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में शहीद हो गए थे.

प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की है.

पाकिस्तान 1999 में दोनों देशों की ओर से हस्ताक्षरित द्विपक्षीय युद्धविराम समझौते का लगातार उल्लंघन करता रहता है. पाकिस्तान की ओर से जनवरी 2020 से अब तक 3,200 से अधिक संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाओं में 30 नागरिकों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, जबकि 110 से अधिक घायल हुए हैं.

भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सैनिकों को हताहत किया है, लेकिन सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि एलओसी पर पाकिस्तान की तरफ से हुए उल्लंघन के बाद भारतीय जवाबी कार्रवाई के दौरान किसी भी नागरिक सुविधाओं को निशाना नहीं बनाया गया.

बडगाम में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन
वहीं, सुरक्षा बलों ने बडगाम जिले के बीरवाह इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया है.

सुरक्षा बलों ने अरी पैंथन बेरोह गांव को घेर लिया, जिसके बाद घर-घर तलाशी ली गई और गांव के सभी प्रवेश और निकास मार्गों को बंद कर दिया गया और राहगीरों से पूछताछ की जा रही थी. हालांकि, मुख्य सड़क को यातायात के लिए खुला रखा गया था.

सुरक्षा बलों को गुप्त सूचना मिली थी कि अरी पैंथन में आतंकवादी छिपे हुए थे, जिस पर सेना ने तत्काल कार्रवाई शुरू की. सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम एक साथ ऑपरेशन में लगी हुई है.

Last Updated : Nov 21, 2020, 10:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.