श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पूंछ जिले में गुरुवार को नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी की गई. खबर के मुताबिक पाकिस्तान ने बालाकोट और मेंढर सेक्टर पर गोलीबारी की है.
पाकिस्तान ने आज तड़के 6 बजकर 45 मिनट पर सीजफायर का उल्लंघन किया है.
बता दें कि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. वह आए दिन सीमा पार से संघर्षविराम का उल्लंघन करता आ रहा है.
जम्मू क्षेत्र में गत आठ महीनों में पाकिस्तान ने 3,186 संघर्षविराम का उल्लंघन किया
पिछले आठ महीनों में जम्मू क्षेत्र में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के नजदीक पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन की कुल 3,186 घटनाएं हुई.
एक जनवरी से 31 अगस्त के बीच जम्मू क्षेत्र में अंतराष्ट्रीय सीमा के पास सीमापार से गोलीबारी की 242 घटनाएं हुईं.
एक जनवरी से सात सितंबर के बीच जम्मू क्षेत्र में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के नजदीक संघर्ष विराम उल्लंघन की कुल 3,186 घटनाएं हुईं.
इस साल सात सितंबर तक जम्मू-कश्मीर में सेना के आठ जवान मारे गए और दो अन्य घायल हो गए.
पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर अकारण संघर्षविराम उल्लंघन करता आ रहा रहा है और कश्मीर में आतंकवादियों को घुसाने के प्रयास कर रहा है.
सेना के अधिकारियों के अनुसार, पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों को कश्मीर में घुसपैठ करने में मदद करने के लिए पाकिस्तानी सेना सुरक्षा कवच के रूप में सीमा पर गोलाबारी करती है.