ETV Bharat / bharat

भारत में पकड़े गए जासूसों पर हमने संयमित प्रतिक्रिया दी : पाकिस्तान - नई दिल्ली स्थित पाक उच्चायोग

हाल ही में स्पेशल सेल ने पाकिस्तान दूतावास में बैठे आईएसआई के दो जासूसों को पकड़ा. दोनों कर्मचारी भारतीय सेना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी हासिल करने के लिए पिछले कुछ समय से सक्रिय थे. इस मामले पर अब पाकिस्तान की प्रतिक्रिया सामने आई है. जानें पाकिस्तान ने क्या कुछ कहा...

reacted-with-restraint-says-aisha-farooqui-on-india-pak-tension
भारत के साथ तनाव बढ़ने से रोकने के लिए 'संयम के साथ प्रतिक्रिया' दी
author img

By

Published : Jun 5, 2020, 11:45 AM IST

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने बयान दिया कि उसने नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग के दो अधिकारियों को जासूसी के आरोप में भारत से निष्कासित किए जाने के मद्देनजर पड़ोसी देश के साथ तनाव बढ़ने से रोकने के लिए 'संयम बरतते हुए प्रतिक्रिया' दी.

उल्लेखनीय है कि भारत ने यहां पाकिस्तानी उच्चायोग के दो अधिकारियों को जासूसी के आरोप में रविवार को देश में निषिद्ध करते हुए उन्हें 24 घंटे के अंदर देश छोड़कर जाने का आदेश दिया था.

नई दिल्ली में आधिकारिक सूत्रों ने बताया था आबिद हुसैन और मोहम्मद ताहिर नाम के अधिकारियों को दिल्ली पुलिस ने उस वक्त गिरफ्तार किया, जब वे रुपयों के बदले एक भारतीय नागरिक से भारतीय सुरक्षा प्रतिष्ठानों से संबंधित संवेदनशील दस्तावेज हासिल कर रहे थे.

पाकिस्तान विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता आइशा फारुकी ने गुरुवार को कहा कि पाकिस्तान की तनाव बढ़ाने की कोई मंशा नहीं है. हमने संयम बरतते हुए प्रतिक्रिया दी है. हालांकि राजनयिक नियमों का उल्लंघन और भारत का लगातार लड़ाकू रवैया क्षेत्रीय शांति एवं सुरक्षा के लिए खतरा है.

पढ़ें : पाकिस्तान दूतावास में तैनात कर्मचारियों को स्पेशल सेल ने जासूसी करते हुए पकड़ा

फारुकी ने दोहराया कि पाकिस्तानी अधिकारियों पर लगाए गए आरोप 'झूठे' एवं 'बेबुनियाद' हैं.

उन्होंने भारत पर नियंत्रण रेखा पर 'बिना उकसावे के गोलीबारी' करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पाकिस्तान 'किसी भी आक्रामक कार्रवाई के खिलाफ अपना बचाव करने के लिए तत्पर है'.

उन्होंने चीन एवं भारत के बीच तनाव संबंधी प्रश्न के उत्तर में कहा कि पाकिस्तान चीन एवं भारत की सीमा के पास हालात पर नजर रखे हुए है और उसे उम्मीद है कि यह मामला आपसी सहमति से सुलझा लिया जाएगा.

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने बयान दिया कि उसने नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग के दो अधिकारियों को जासूसी के आरोप में भारत से निष्कासित किए जाने के मद्देनजर पड़ोसी देश के साथ तनाव बढ़ने से रोकने के लिए 'संयम बरतते हुए प्रतिक्रिया' दी.

उल्लेखनीय है कि भारत ने यहां पाकिस्तानी उच्चायोग के दो अधिकारियों को जासूसी के आरोप में रविवार को देश में निषिद्ध करते हुए उन्हें 24 घंटे के अंदर देश छोड़कर जाने का आदेश दिया था.

नई दिल्ली में आधिकारिक सूत्रों ने बताया था आबिद हुसैन और मोहम्मद ताहिर नाम के अधिकारियों को दिल्ली पुलिस ने उस वक्त गिरफ्तार किया, जब वे रुपयों के बदले एक भारतीय नागरिक से भारतीय सुरक्षा प्रतिष्ठानों से संबंधित संवेदनशील दस्तावेज हासिल कर रहे थे.

पाकिस्तान विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता आइशा फारुकी ने गुरुवार को कहा कि पाकिस्तान की तनाव बढ़ाने की कोई मंशा नहीं है. हमने संयम बरतते हुए प्रतिक्रिया दी है. हालांकि राजनयिक नियमों का उल्लंघन और भारत का लगातार लड़ाकू रवैया क्षेत्रीय शांति एवं सुरक्षा के लिए खतरा है.

पढ़ें : पाकिस्तान दूतावास में तैनात कर्मचारियों को स्पेशल सेल ने जासूसी करते हुए पकड़ा

फारुकी ने दोहराया कि पाकिस्तानी अधिकारियों पर लगाए गए आरोप 'झूठे' एवं 'बेबुनियाद' हैं.

उन्होंने भारत पर नियंत्रण रेखा पर 'बिना उकसावे के गोलीबारी' करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पाकिस्तान 'किसी भी आक्रामक कार्रवाई के खिलाफ अपना बचाव करने के लिए तत्पर है'.

उन्होंने चीन एवं भारत के बीच तनाव संबंधी प्रश्न के उत्तर में कहा कि पाकिस्तान चीन एवं भारत की सीमा के पास हालात पर नजर रखे हुए है और उसे उम्मीद है कि यह मामला आपसी सहमति से सुलझा लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.