ETV Bharat / bharat

करीब 491 करोड़ के नुकसान के बाद एअर इंडिया को बड़ी राहत, PAK ने खोला एयरस्पेस - pak opens air space

नई दिल्ली: भारत की 31 मई को हुई कार्रवाई के बाद विमान कंपनियों के लिए राहत की खबर आई है. पाकिस्तान ने सभी यात्री विमानों के लिए हवाई मार्ग खोल दिए हैं. जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शिविर पर बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान ने कार्रवाई करते हुए हवाई मार्ग को बंद कर दिया था. इसके चलते लोगों को परेशानियों का समना करना पड़ रहा था.

इमरान खान
author img

By

Published : Jul 16, 2019, 5:08 PM IST

Updated : Jul 16, 2019, 5:42 PM IST

नई दिल्ली: पाकिस्तान ने बालाकोट हवाई हमले के करीब साढ़े चार महीने बाद भारत-पाकिस्तान के बीच हवाई परिवहन बहाल करने पर सहमत हो गया है. पाक ने सोमवार देर रात अपना हवाई क्षेत्र असैन्य उड़ानों के लिए खोल दिया. इसके बाद भारत पाकिस्तान के बीच हवाई परिवहन शुरू हो गया है.

पाकिस्तान के नागर विमानन प्राधिकरण ने भारतीय समयानुसार देर रात 12 बजकर 41 मिनट पर एयरमैन (NOTAM) को एक नोटिस जारी किया. इसमें कहा गया कि 'पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र को सभी ज्ञात एटीएस रूट पर सभी असैन्य उड़ानों के लिए तत्काल प्रभाव से खोला जाता है.'

पाकिस्तान के इस कदम के बाद भारत ने भी संशोधित NOTAM जारी करते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच सामान्य हवाई यातायात बहाल हो गया है. सरकारी सूत्र ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से NOTAM जारी होने के साथ ही हवाई क्षेत्र पर लगे सभी प्रतिबंध समाप्त हो गए हैं. संबंधित प्राधिकार ने भारत को इसकी सूचना दी है.

ये भी पढ़ें: भारत के साथ अपनी पूर्वी हवाई सीमा प्रतिबंध को पाकिस्तान ने 26 जुलाई तक बढ़ाया

भारत ने भी उसके तुरंत बाद संशोधित NOTAM जारी किया है. इसके साथ ही भारत और पाकिस्तान के बीच सभी ‘फ्लाईट इंफॉर्मेंशन रीजंस' में परिचालन शुरू हो गया है. NOTAM जारी होने के कुछ घंटे बाद भारत के नागर विमानन मंत्रालय ने ट्वीट किया है कि विमानों ने बंद रास्तों का इस्तेमाल शुरू कर दिया है. इससे विमानन कंपनियों और यात्रियों को बड़ी राहत पहुंची है.

जानकारी देते ईटीवी भारत के संवाददाता

मंत्रालय ने लिखा है, पाकिस्तान द्वारा देर रात और भारत की ओर से आज तड़के NOTAM रद्द किए जाने के बाद अब दोनों देशों के हवाई क्षेत्र पर कोई प्रतिबंध नहीं है, विमानों ने बंद पड़े रास्तों का इस्तेमाल शुरू कर दिया है. इससे विमानन कंपनियों को बड़ी राहत पहुंची है.

pak air space closure
सिविल एविएशन मंत्रालय का ट्वीट

विमानन मंत्रालय ने लिखा है, यह बहुत अच्छी खबर है. हवाई यात्रियों के लिए बड़ी राहत. इससे सबसे ज्यादा लाभ एअर इंडिया को होगा क्योंकि फरवरी से अभी तक अपनी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों, खास तौर से अमेरिका और यूरोप जाने वाली उड़ानों, को दूसरे रास्ते से ले जाने के कारण कंपनी को करीब 491 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

सूत्रों ने सोमवार देर रात बताया, 'पाकिस्तान ने आज रात 12 बजकर 41 मिनट से सभी विमानन कंपनियों को अपने हवाई क्षेत्र से उड़ान भरने की अनुमति दे दी है. भारतीय विमानन कंपनियां जल्दी ही पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र से होते हुए अपने सामान्य रूट से उड़ानें शुरू कर सकेंगी.'

ये भी पढ़ें: बालाकोट के बाद भारत से सहमा हुआ है PAK, एयरस्पेस खोलने के लिए नहीं है तैयार

बता दें कि पाकिस्तान ने 26 फरवरी को बालाकोट में आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रशिक्षण शिविर पर भारतीय वायुसेना के हमले के बाद से अपने हवाई क्षेत्र को पूरी तरह बंद कर दिया था.

भारत ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर 14 फरवरी को हुए आत्मघाती हमले के विरोध में ऐसा किया था. हमले में 40 जवान मारे गए थे. उसके बाद से पाकिस्तान ने हवाई क्षेत्र के ज्ञात 11 रूट में से सिर्फ दो खोले थे जो देश के दक्षिणी हिस्से से होकर गुजरते थे.

जहां तक भारत की बात है, भारतीय वायुसेना ने 31 मई को कहा था कि बालाकोट हवाई हमले के बाद भारतीय हवाई क्षेत्र पर लगे अस्थायी प्रतिबंध को हटा लिया गया है. हालांकि, इससे व्यावसायिक उड़ानों को ज्यादा लाभ नहीं हुआ क्योंकि उन्हें पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र के पूरी तरह खुलने का इंतजार था.

नई दिल्ली: पाकिस्तान ने बालाकोट हवाई हमले के करीब साढ़े चार महीने बाद भारत-पाकिस्तान के बीच हवाई परिवहन बहाल करने पर सहमत हो गया है. पाक ने सोमवार देर रात अपना हवाई क्षेत्र असैन्य उड़ानों के लिए खोल दिया. इसके बाद भारत पाकिस्तान के बीच हवाई परिवहन शुरू हो गया है.

पाकिस्तान के नागर विमानन प्राधिकरण ने भारतीय समयानुसार देर रात 12 बजकर 41 मिनट पर एयरमैन (NOTAM) को एक नोटिस जारी किया. इसमें कहा गया कि 'पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र को सभी ज्ञात एटीएस रूट पर सभी असैन्य उड़ानों के लिए तत्काल प्रभाव से खोला जाता है.'

पाकिस्तान के इस कदम के बाद भारत ने भी संशोधित NOTAM जारी करते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच सामान्य हवाई यातायात बहाल हो गया है. सरकारी सूत्र ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से NOTAM जारी होने के साथ ही हवाई क्षेत्र पर लगे सभी प्रतिबंध समाप्त हो गए हैं. संबंधित प्राधिकार ने भारत को इसकी सूचना दी है.

ये भी पढ़ें: भारत के साथ अपनी पूर्वी हवाई सीमा प्रतिबंध को पाकिस्तान ने 26 जुलाई तक बढ़ाया

भारत ने भी उसके तुरंत बाद संशोधित NOTAM जारी किया है. इसके साथ ही भारत और पाकिस्तान के बीच सभी ‘फ्लाईट इंफॉर्मेंशन रीजंस' में परिचालन शुरू हो गया है. NOTAM जारी होने के कुछ घंटे बाद भारत के नागर विमानन मंत्रालय ने ट्वीट किया है कि विमानों ने बंद रास्तों का इस्तेमाल शुरू कर दिया है. इससे विमानन कंपनियों और यात्रियों को बड़ी राहत पहुंची है.

जानकारी देते ईटीवी भारत के संवाददाता

मंत्रालय ने लिखा है, पाकिस्तान द्वारा देर रात और भारत की ओर से आज तड़के NOTAM रद्द किए जाने के बाद अब दोनों देशों के हवाई क्षेत्र पर कोई प्रतिबंध नहीं है, विमानों ने बंद पड़े रास्तों का इस्तेमाल शुरू कर दिया है. इससे विमानन कंपनियों को बड़ी राहत पहुंची है.

pak air space closure
सिविल एविएशन मंत्रालय का ट्वीट

विमानन मंत्रालय ने लिखा है, यह बहुत अच्छी खबर है. हवाई यात्रियों के लिए बड़ी राहत. इससे सबसे ज्यादा लाभ एअर इंडिया को होगा क्योंकि फरवरी से अभी तक अपनी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों, खास तौर से अमेरिका और यूरोप जाने वाली उड़ानों, को दूसरे रास्ते से ले जाने के कारण कंपनी को करीब 491 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

सूत्रों ने सोमवार देर रात बताया, 'पाकिस्तान ने आज रात 12 बजकर 41 मिनट से सभी विमानन कंपनियों को अपने हवाई क्षेत्र से उड़ान भरने की अनुमति दे दी है. भारतीय विमानन कंपनियां जल्दी ही पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र से होते हुए अपने सामान्य रूट से उड़ानें शुरू कर सकेंगी.'

ये भी पढ़ें: बालाकोट के बाद भारत से सहमा हुआ है PAK, एयरस्पेस खोलने के लिए नहीं है तैयार

बता दें कि पाकिस्तान ने 26 फरवरी को बालाकोट में आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रशिक्षण शिविर पर भारतीय वायुसेना के हमले के बाद से अपने हवाई क्षेत्र को पूरी तरह बंद कर दिया था.

भारत ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर 14 फरवरी को हुए आत्मघाती हमले के विरोध में ऐसा किया था. हमले में 40 जवान मारे गए थे. उसके बाद से पाकिस्तान ने हवाई क्षेत्र के ज्ञात 11 रूट में से सिर्फ दो खोले थे जो देश के दक्षिणी हिस्से से होकर गुजरते थे.

जहां तक भारत की बात है, भारतीय वायुसेना ने 31 मई को कहा था कि बालाकोट हवाई हमले के बाद भारतीय हवाई क्षेत्र पर लगे अस्थायी प्रतिबंध को हटा लिया गया है. हालांकि, इससे व्यावसायिक उड़ानों को ज्यादा लाभ नहीं हुआ क्योंकि उन्हें पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र के पूरी तरह खुलने का इंतजार था.

Intro:More than four and half months after Indian Air Force's fighter jets targeted Pakistan based Jaish-e-Mohammad terror camp in a retaliatory airstrike in Balakot to avenge martyrs of Pulwama attack, Pakistan has finally opened it airspace for all civilian aircrafts.


Body:The announcement was made by Pakistan's civil aviation authority NOTAM. In its statement, it stated that, 'with immediate effect Pakistan air space is open for all type of civil traffic on published ATS routes.'

This has come as a big sigh of relief for many airline operators as they had to bear a lot losses in these months due to re-routing. The most affected was Air India which operates flights from Delhi to Europe.








Conclusion:Prior to this, Pakistan has extended its decision five times for the closure of its airspace for any Indian flight since February 27.

A similar decision was taken by the Modi administration here as well. But on May 31, India opened its airspace for all air traffic coming and going to Pakistan.
Last Updated : Jul 16, 2019, 5:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.