इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने रविवार को 60 कैदियों के अंतिम जत्थे को मुक्त करने के बाद कुल 360 भारतीय कैदियों को रिहा कर दिया है. मुक्त किए गए सभी कैदी सोमवार को वाघा-अटारी सीमा पार भारतीय अधिकारियों को सौंप दिये जाएंगे.
बता दें, कराची की लांधी जेल से पिछले तीन हफ्तों में 100 मछुआरों के तीन बैचों को रिहा किया गया था. बता दें, इन में से अधिकांश को अरब सागर में में अवैध रूप से मछली पकड़ने के लिए हिरासत में लिया गया था.
पढ़ें: श्रीलंका ने ISIS से जुड़े स्थानीय इस्लामी चरमपंथी संगठनों पर प्रतिबंध लगाया
गौरतलब है कि, पाकिस्तान ने एक महीने पहले भारतीय कैदियों को रिहा करने का वादा किया था.
एधी फाउंडेशन के प्रमुख के अनुसार, रिहा किए गए लगभग सभी लोग मछुआरे थे. लेकिन इनमें पांच लोग ऐसे भी थे जिनका वीजा खत्म हो गया था और फिर भी वे वहां रह रहे थे.
पाकिस्तानी और भारतीय समुद्री एजेंसियां अक्सर अवैध मछली पकड़ने के आरोप में एक-दूसरे के मछुआरों को गिरफ्तार करती हैं.