ETV Bharat / bharat

पाक सैनिकों ने गोलीबारी की, आतंकियों ने एक पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंका

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान अशांति लाने की पूरी कोशिश कर रहा है. पाकिस्तानी सैनिक बार-बार नियंत्रण रेखा से सटी भारतीय चौकियों पर गोलीबारी कर रहे हैं. साथ ही आतंकवादी हमले भी हो रहे हैं, लेकिन सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है.

terrorist attack
आतंकवादी हमला
author img

By

Published : Nov 16, 2020, 9:06 PM IST

श्रीनगर : पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर के तंगधार सेक्टर में नियंत्रण रेखा से सटी भारतीय चौकियों को निशाना बनाते हुए मोर्टार दागे और अन्य हथियारों से गोलीबारी भी की.

रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि पाकिस्तान ने कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर मोर्टार दागकर और अन्य हथियारों से गोलीबारी कर अकारण संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी आक्रामकता का भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है. गोलीबारी में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

दूसरी घटना में जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सोमवार को आतंकवादियों ने एक पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंक दिया. हालांकि, इसमें कोई हताहत नहीं हुआ, पुलिस ने यह जानकारी दी. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों ने शाम को दक्षिण कश्मीर जिले में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंका. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों का निशाना चूक गया और ग्रेनेड इमारत के बाहर फट गया. इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई.

श्रीनगर : पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर के तंगधार सेक्टर में नियंत्रण रेखा से सटी भारतीय चौकियों को निशाना बनाते हुए मोर्टार दागे और अन्य हथियारों से गोलीबारी भी की.

रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि पाकिस्तान ने कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर मोर्टार दागकर और अन्य हथियारों से गोलीबारी कर अकारण संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी आक्रामकता का भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है. गोलीबारी में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

दूसरी घटना में जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सोमवार को आतंकवादियों ने एक पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंक दिया. हालांकि, इसमें कोई हताहत नहीं हुआ, पुलिस ने यह जानकारी दी. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों ने शाम को दक्षिण कश्मीर जिले में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंका. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों का निशाना चूक गया और ग्रेनेड इमारत के बाहर फट गया. इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.