ETV Bharat / bharat

पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी सैनिकों की गोलाबारी

author img

By

Published : Dec 11, 2019, 9:37 PM IST

पाकिस्तान सेना अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही है. उसने एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास गोले बरसाए हैं.

ETV BHARAT
कॉन्सेप्ट इमेज

जम्मू : पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया और जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास तोप से गोले बरसाए. रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी

यह पहली बार है, जब नियंत्रण रेखा (एलओसी) के आस-पास की अग्रिम चौकियों और गांवों को निशाना बनाने के लिए तोपों का इस्तेमाल किया गया है.

पढे़ें : पाक ने फिर किया संघर्ष विराम उल्लंघन, भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई

रक्षा प्रवक्ता ने कहा, 'बुधवार को शाम करीब साढ़े पांच बजे पाक सेना ने पुंछ जिले के शाहपुर और किर्नी सेक्टर के पास गोलीबारी एवं गोलाबारी कर बिना उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन किया.'

उन्होंने कहा कि भारतीय सेना उचित जवाबी कार्रवाई कर रही है.

जम्मू : पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया और जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास तोप से गोले बरसाए. रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी

यह पहली बार है, जब नियंत्रण रेखा (एलओसी) के आस-पास की अग्रिम चौकियों और गांवों को निशाना बनाने के लिए तोपों का इस्तेमाल किया गया है.

पढे़ें : पाक ने फिर किया संघर्ष विराम उल्लंघन, भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई

रक्षा प्रवक्ता ने कहा, 'बुधवार को शाम करीब साढ़े पांच बजे पाक सेना ने पुंछ जिले के शाहपुर और किर्नी सेक्टर के पास गोलीबारी एवं गोलाबारी कर बिना उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन किया.'

उन्होंने कहा कि भारतीय सेना उचित जवाबी कार्रवाई कर रही है.

ZCZC
PRI GEN NAT
.JAMMU DEL126
JK-SHELLING
Pak troops resorts to 'artillery' shelling along LoC in Poonch

         Jammu, Dec 11 (PTI) The Pakistan army violated ceasefire and resorted to artillery shelling along the Line of Control (LoC) in Jammu and Kashmir's Poonch district on Wednesday, a defence spokesperson said.
         This is for the first time that artillery has been used to target forward posts and villages along the LoC.
          "At about 1730 hours Pak army initiated unprovoked ceasefire violation by firing of small arms and shelling with mortars & artillery along LoC in Shahpur & Kirni sectors in district Poonch on Wednesday," he said.
          Indian Army is retaliating befittingly, spokesman said. PTI AB

RHL
12112000
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.