ETV Bharat / bharat

बालाकोट के बाद भारत से सहमा हुआ है PAK, एयरस्पेस खोलने के लिए नहीं है तैयार - पाक एयरस्पेस

बालाकोट में हमलों के बाद से पाकिस्तान ने अपने हवाईक्षेत्र पूरी तरह से बंद कर रखे हैं. पाक ने कहा है कि भारत एयरबेस से अपने लड़ाकू विमान हटाए तब वह हवाईक्षेत्र खोलेगा. पढ़ें क्या है पूरा मामला....

इमरान खान और नरेद्र मोदी.
author img

By

Published : Jul 12, 2019, 6:05 PM IST

इस्लामाबाद: बालाकोट में हमला करने के बाद से ही भारतीय वायुसेना ने अग्रिम एयरबेस में लड़ाकू विमान तैनात कर रखे हैं. पाकिस्तान ने अपने हवाईक्षेत्र खोलने से इनकार किया है. पाक का कहना है कि जब तक भारतीय वायुसेना अपने लड़ाकू विमान नहीं हटाती है तब तक वाणिज्यिक उड़ानों के लिये अपने हवाईक्षेत्र को नहीं खोलेगा. पाक के विमानन सचिव शाहरुख नुसरत ने एक संसदीय समिति को यह जानकारी दी.

पुलवामा आतंकवादी हमले के जवाब में बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी ठिकानों पर किए गए भाारतीय वायुसेना के हमले के बाद पाकिस्तान ने 26 फरवरी को अपने हवाईक्षेत्र को पूरी तरह से बंद कर दिया था.

स्थानीय न्यूज चैनल की खबर के अनुसार विमानन सचिव नुसरत ने गुरुवार को विमानन पर सीनेट की स्थायी समिति को जानकारी दी कि उनके विभाग ने भारतीय अधिकारियों को सूचना दी है कि उनका (पाकिस्तान का) हवाईक्षेत्र भारत के इस्तेमाल के लिये तब तक उपलब्ध नहीं होगा, जब तक कि भारत (भारतीय वायुसेना के) अग्रिम हवाईअड्डों से अपने लड़ाकू विमानों को हटा नहीं लेता.

नुसरत ने समिति को बताया, 'भारत सरकार ने हमसे संपर्क कर हवाईक्षेत्र खोलने का अनुरोध किया था. हमने उन्हें अपनी इन चिंताओं से अवगत कराया कि पहले भारत को अग्रिम हवाईअड्डों पर तैनात अपने लड़ाकू विमानों को निश्चित रूप से हटाना चाहिए.'

उन्होंने समिति को बताया कि भारतीय अधिकारियों ने पाकिस्तान से संपर्क कर हवाईक्षेत्र प्रतिबंध को हटाने का अनुरोध किया.

नुसरत ने कहा, 'हालांकि भारतीय अधिकारियों को बताया गया है कि भारतीय वायुसेना के हवाईअड्डों पर अब भी लड़ाकू विमान तैनात हैं और इन विमानों के हटाये जाने तक पाकिस्तान भारत से विमान परिचालन बहाल करने की इजाजत नहीं देगा.'

एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक प्रतिबंध लगाए जाने के बाद सभी यात्री विमानों को भारत द्वारा वैकल्पिक मार्गों पर परिचालित किया जा रहा.

इस्लामाबाद: बालाकोट में हमला करने के बाद से ही भारतीय वायुसेना ने अग्रिम एयरबेस में लड़ाकू विमान तैनात कर रखे हैं. पाकिस्तान ने अपने हवाईक्षेत्र खोलने से इनकार किया है. पाक का कहना है कि जब तक भारतीय वायुसेना अपने लड़ाकू विमान नहीं हटाती है तब तक वाणिज्यिक उड़ानों के लिये अपने हवाईक्षेत्र को नहीं खोलेगा. पाक के विमानन सचिव शाहरुख नुसरत ने एक संसदीय समिति को यह जानकारी दी.

पुलवामा आतंकवादी हमले के जवाब में बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी ठिकानों पर किए गए भाारतीय वायुसेना के हमले के बाद पाकिस्तान ने 26 फरवरी को अपने हवाईक्षेत्र को पूरी तरह से बंद कर दिया था.

स्थानीय न्यूज चैनल की खबर के अनुसार विमानन सचिव नुसरत ने गुरुवार को विमानन पर सीनेट की स्थायी समिति को जानकारी दी कि उनके विभाग ने भारतीय अधिकारियों को सूचना दी है कि उनका (पाकिस्तान का) हवाईक्षेत्र भारत के इस्तेमाल के लिये तब तक उपलब्ध नहीं होगा, जब तक कि भारत (भारतीय वायुसेना के) अग्रिम हवाईअड्डों से अपने लड़ाकू विमानों को हटा नहीं लेता.

नुसरत ने समिति को बताया, 'भारत सरकार ने हमसे संपर्क कर हवाईक्षेत्र खोलने का अनुरोध किया था. हमने उन्हें अपनी इन चिंताओं से अवगत कराया कि पहले भारत को अग्रिम हवाईअड्डों पर तैनात अपने लड़ाकू विमानों को निश्चित रूप से हटाना चाहिए.'

उन्होंने समिति को बताया कि भारतीय अधिकारियों ने पाकिस्तान से संपर्क कर हवाईक्षेत्र प्रतिबंध को हटाने का अनुरोध किया.

नुसरत ने कहा, 'हालांकि भारतीय अधिकारियों को बताया गया है कि भारतीय वायुसेना के हवाईअड्डों पर अब भी लड़ाकू विमान तैनात हैं और इन विमानों के हटाये जाने तक पाकिस्तान भारत से विमान परिचालन बहाल करने की इजाजत नहीं देगा.'

एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक प्रतिबंध लगाए जाने के बाद सभी यात्री विमानों को भारत द्वारा वैकल्पिक मार्गों पर परिचालित किया जा रहा.

ZCZC
PRI ECO GEN INT
.ISLAMABAD FGN6
PAK-INDIA-AIRSPACE
Pak will not open airspace until India withdraws fighter jets from forward airbases: Official
By Sajjad Hussain
         Islamabad, Jul 12 (PTI) Pakistan has told India that it will not open its airspace
for commercial flights until New Delhi removes its fighter jets from forward IAF airbases, Pakistan's Aviation Secretary Shahrukh Nusrat has informed a parliamentary committee.
         Pakistan fully closed its airspace on February 26 after the Indian Air Force (IAF) fighter jets struck a Jaish-e-Mohammed (JeM) terrorist training camp in Balakot following the Pulwama terror attack in Kashmir.
         Aviation Secretary Nusrat, who is also the Director General of the Civil Aviation Authority (CAA), on Thursday informed the Senate Standing Committee on Aviation that his department has intimated Indian officials that Pakistani airspace would remain unavailable for use by India until the country withdraws its fighter jets from forward positions, Dawn News reported.
         "The Indian government approached asking us to open the airspace. We conveyed our concerns that first India must withdraw its fighter planes placed forward," Nusrat told the committee.
         He further apprised the committee that Indian officials have contacted Pakistan requesting it to lift the airspace restrictions.
         "However, Indian officials have been told that Indian airbases are still laden with fighter jets and Pakistan will not allow resumption of flight operations from India until their removal, said Nusrat.
         After the restrictions, all the passenger flights are being diverted to alternative routes by India, The Express Tribune reported.
         The CAA official also contested India's claim that Delhi had opened its airspace for Pakistan, the report said.
         "Pakistani flights from Thailand have not been restored since the closure of the Indian airspace. Pakistan International Airlines (PIA) flights for Malaysia also remain suspended," the CAA DG informed the committee.
         Last month, Pakistan gave special permission to Prime Minister Narendra Modi's VVIP flight to use its airspace for his official trip to attend the Shanghai Cooperation Organisation summit in Bishkek, the capital of Kyrgyzstan.
         However Prime Minister Modi's VVIP aircraft avoided flying over Pakistan. Earlier, Pakistan had allowed India's former External Affairs Minister Sushma Swaraj to fly directly though Pakistani airspace to participate in the meeting of SCO foreign ministers in Bishkek on May 21.
         India aviation industry has suffered huge losses due to the airspace ban by Pakistan.
         On Thursday, Civil Aviation Minister Hardeep Singh Puri told Parliament that due to the closure of Pakistan airspace, Air India had to spend an extra Rs 430
crore on longer routes. PTI SH AKJ
AMS
07121257
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.