नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद से भारत और पाक के बीच तनाव पसरा हुआ है. इस बीच पाकिस्तान अलग-अलग तरीकों से भारत के खिलाफ अपना विरोध कर रहा है. अब पाक भारत के लिए एयरस्पेस को पूरी तरह से बंद करने पर विचार कर रहा है.
इस बात की जानकारी पाकिस्तानी मंत्री फवाद चौधरी ने दी. फवाद ने एक ट्वीट करते हुए कहा कि पाक पीएम इमरान खान भारत के लिए एयरस्पेस को पूरी तरह से बंद करने की बात पर विचार कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि इसके साथ पाकिस्तान के उन रास्तों पर भी पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने पर विचार किया जा रहा है, जिन्हें भारत अपने और अफगानिस्तान के बीच होने वाले व्यापार के लिए इस्तेमाल करता है.
फवाद ने बताया कि इमरान के मंत्रिमंडल द्वारा सुझाए गए इन विकल्पों के लिए अब कानूनी औपचारिकताओं पर विचार-विमर्श किया जा रहा है.
अहम बात ये है कि पाक मंत्री फवाद चौधरी ने अपने ट्वीट में ये भी लिखा है कि मोदी ने शुरू किया, हम खत्म करेंगे. गौरतलब है कि इसके पहले भी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत को परमाणु हमले की धमकी दी थी.
पढ़ें: कश्मीर मुद्दा: अमेरिका से लगा झटका तो इमरान ने सऊदी प्रिंस से मांगी मदद
गौरतलब है, पाकिस्तान ने बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के आतंकी कैंप पर भारतीय वायु सेना के हमले के बाद अपने वायुक्षेत्र को फरवरी में बंद कर दिया था. पाकिस्तान ने नई दिल्ली, बैंकाक और कुआलालंपुर को छोड़कर सभी उड़ानों के लिए 27 मार्च को अपना वायुक्षेत्र खोल दिया था.
पाकिस्तान ने 15 मई को भारत के विमानों के लिए अपने वायुक्षेत्र पर प्रतिबंध को 30 मई तक बढ़ा दिया था. इसके बाद 16 जुलाई को सभी असैन्य उड़ानों के लिए उसने अपने वायुक्षेत्र को खोला था.
भारत द्वारा पांच अगस्त को जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने के बाद पाकिस्तान, भारत के साथ अपने व्यापार को पहले ही बंद कर चुका है और ट्रेन और बस सेवा पर भी रोक लगा दी गई थी.