इस्लामाबादः पाकिस्तान के गृह मंत्री ब्रिगेडियर एजाज अहमद शाह ने सच स्वीकार लिया है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि दुनिया भारत पर यकीन करती है. कश्मीर पर पाकिस्तान जो भी कुछ कहे, दुनिया उसे सच नहीं मानती है. अहमद ने एक टीवी कार्यक्रम के दौरान यह कहा. उन्होंने इसके लिए पिछली सरकारों को जिम्मेदार ठहराया है.
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के मसले पर भारत पर आरोप लगाने के बावजूद पाकिस्तान पूरी दुनिया में अलग-थलग पड़ा है. एजाज अहमद ने कहा कि इस मुद्दे पर लोग हमारी बात का विश्वास नहीं करते हैं.
पाक की कश्मीर नीति पर चर्चा करते हुए एजाज ने कहा कि हम बार-बार यह कह रहे हैं कि भारत ने वहां कर्फ्यू लगा रखा है. वहां मानवाधिकार कानून का उल्लंघन हो रहा है, लेकिन इस बात को कोई मानने को तैयार नहीं है और भारत की बात का विश्वास पूरी दुनिया कर रही है.
उन्होनें कहा कि यह काम एक दिन का नहीं है, हमारे देश पर शासन करने वालों ने देश की छवि बिगाड़ कर रख दी है. अभी तक जिसके हाथ में भी देश की बागडोर गई है,, उसने पाक की छवि बिगाड़ी है.
उन्होंने कहा कि सभी देश हमारे बारे में सोचते हैं कि हम एक जिम्मेदार राष्ट्र नहीं है.
-
#Kashmir के मसले पर भारत पर आरोप लगा रहा #Pak पूरी दुनिया में अलग-थलग पड़ा है. अब PAK के मंत्री भी इस बात को कबूल करने लगे हैं कि PAK की बात को दुनिया में कोई सुन नहीं रहा है. आंतरिक मंत्री ब्रिगेडियर एजाज अहमद शाह ने एक इंटरव्यू में ऐसा कहा है. pic.twitter.com/fM6cye6LyN
— Mohit Grover || موحِت گرو ور || मोहित ग्रोवर || (@mohitgroverAT) September 12, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#Kashmir के मसले पर भारत पर आरोप लगा रहा #Pak पूरी दुनिया में अलग-थलग पड़ा है. अब PAK के मंत्री भी इस बात को कबूल करने लगे हैं कि PAK की बात को दुनिया में कोई सुन नहीं रहा है. आंतरिक मंत्री ब्रिगेडियर एजाज अहमद शाह ने एक इंटरव्यू में ऐसा कहा है. pic.twitter.com/fM6cye6LyN
— Mohit Grover || موحِت گرو ور || मोहित ग्रोवर || (@mohitgroverAT) September 12, 2019#Kashmir के मसले पर भारत पर आरोप लगा रहा #Pak पूरी दुनिया में अलग-थलग पड़ा है. अब PAK के मंत्री भी इस बात को कबूल करने लगे हैं कि PAK की बात को दुनिया में कोई सुन नहीं रहा है. आंतरिक मंत्री ब्रिगेडियर एजाज अहमद शाह ने एक इंटरव्यू में ऐसा कहा है. pic.twitter.com/fM6cye6LyN
— Mohit Grover || موحِت گرو ور || मोहित ग्रोवर || (@mohitgroverAT) September 12, 2019
ये भी पढ़ें ः UNHRC में भारत ने पाक को फटकारा, J-K आंतरिक मामला, विदेशी हस्तक्षेप की नहीं जरूरत
जब उनसे पूछा गया कि किसी का नाम लेना चाहेंगे, तो उन्होंने कहा कि जनरल जिया उल हक, बेनजीर भुट्टो, परवेज मुशर्रफ से लेकर इमरान खान तक हर व्यक्ति जिम्मेवार है. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि इमरान खान ने आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की है.
बता दें कि पाक ने क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान, सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान, फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रां और जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय सहित विभिन्न विश्व नेताओं के साथ जम्मू कश्मीर मुद्दे को लेकर संपर्क किया, लेकिन किसी नेता ने बढ़-चढ़कर साथ नहीं दिया.
गौरतलब है कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग (UNHRC) सम्मेलन में दावा किया था कि भारत अनुच्छेद 370 के रद्द होने के बाद जम्मू और कश्मीर में मानवाधिकारों का उल्लंघन कर रहा है.
इसके बाद भारतीय विदेश मंत्रालय की सचिव (पूर्व) विजय ठाकुर सिंह ने इस सम्मेलन में पाकिस्तान द्वारा रखे गए तथ्यों को झूठ का पुलिंदा बताया. भारत ने यह भी कहा कि पाकिस्तान आतंकियों का प्रमुख केन्द्र है. ठाकुर ने कश्मीर को भारत का अंदरूनी मामला बताया.
UNHRC में भारत के खिलाफ बयान दे रहे कुरैशी के मुंह से भी सच निकल गया था और उन्होंने जम्मू-कश्मीर को भारत का राज्य बताया था.
इसके एक दिन बाद एजाज शाह की यह टिप्पणी आई है.