नई दिल्लीः अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पाक पूरी तरह से बौखलाया हुआ है. आज लंदन में भारतीय दूतावास के सामने पाक के लोगों ने प्रदर्शन किया है. भारत ने इसके लिए पाकिस्तानी उपद्रवियों को दोषी ठहराया है. भारत ने यूनाइटेड किंगडम से इन लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की है.
बता दें, लंदन स्थित दूतावास के सामने यह एक माह के अंदर दूसरी बार पाकिस्तानी लोगों का प्रदर्शन है. ब्रिटिश पाकिस्तानी समूहों के नेतृत्व में हजारों लोगों ने भारतीय दूतावास के सामने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के कारण विरोध प्रदर्शन किया और दूतावास में तोड़फोड़ की.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि ये घटनाएं को अस्वीकार्य हैं. उन्होंने यूनाइटेड किंगडम से दूतावास में काम करने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाने का आग्रह किया है.
कुमार ने कहा कि हम पाकिस्तानी लोगों द्वारा किए गए प्रदर्शन से चिंतित हैं. यह एक महीने में दूसरी घटना है. इस तरह की घटनाओं से हमारे लोगों की सुरक्षा और कामकाज प्रभावित हो रहे हैं.
भारतीय उच्चायोग ने कहा कि इस हिंसक विरोध ने भारतीय दूतावास परिसर को नुकसान पहुंचाया है. इससे पहले 15 अगस्त को भी भारतीय दूतावास के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया था.
पढ़ेंः लंदन : जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन, भारतीय उच्चायोग में तोड़फोड़
बता दें 'द कश्मीर फ्रीडम मार्च' लंदन के पार्लियामेंट स्क्वायर से शुरू होकर भारतीय दूतावास की ओर बढ़ा. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने भारत और कश्मीर विरोधी नारे लगाए. इस मामले में पुलिस दो प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है.