पोरबंदर : पाकिस्तान मैरीटाइम सेक्युरिटी एजेंसी (पीएमएसए) ने शनिवार को गुजरात तट के पास समुद्र में 18 मछुआरों को पकड़ लिया और उनकी तीन नौकाएं जब्त कर लीं.
पोरबंदर मछुआरा नौका संघ के अध्यक्ष जीवन जुंगी ने सोमवार को यहां बताया कि राज्य के कच्छ जिले में जखाउ तट के पास समुद्र में अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (आईएमबीएल) के निकट मुछआरों को पकड़ लिया गया.
जुंगी ने कहा, 'हमें अन्य मछुआरों से पता चला है कि 15 फरवरी को बीच समुद्र में पीएमएसए ने तीन नौकाओं के 18 मछुआरों को पकड़ लिया. उससे एक दिन पहले पाक एजेंसी ने 23 मछुआरों को पकड़ लिया था और उनकी नौकाएं जब्त कर ली थीं. इस तरह आईएमबीएल के समीप दो दिनों में गुजरात के कुल 41 मछुआरे पकड़ लिये गए'
ये भी पढ़ें-श्रीलंकाई नौसेना ने 11 भारतीय मछुआरों को किया गिरफ्तार
पंद्रह फरवरी को जिन तीन नौकाओं को जब्त कर लिया गया, उनमें एक कुछ दिन पहले पोरबंदर से रवाना हुआ था जबकि बाकी दो नौकाएं ओखा में पंजीकृत हैं.