लखनऊ : भारत में अमेरिकी राजदूत केनेथ आई जस्टर ने बुधवार को कहा कि भारत और अमेरिका के बीच रक्षा सहयोग की गति तेज हो रही है. डिफेंस एक्सपो-2020 में अमेरिकी पैवेलियन का उद्घाटन करते हुए जस्टर ने कहा, 'भारत-अमेरिकी रक्षा संबंधों के विकास में उद्योग साझेदार महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.'
उन्होंने कहा, 'मुझे पिछले साल दिसंबर में अमेरिका-भारत मंत्रीस्तरीय वार्ता में शामिल होने के लिए वाशिंगटन डीसी वापस जाने का सौभाग्य मिला, जो अमेरिकी विदेश मंत्री माइकल आर पोम्पियो और रक्षा मंत्री मार्क टी एस्पर तथा भारत के मंत्री राजनाथ सिंह और एस जयशंकर के बीच हुई थी.'
इसे भी पढ़ें- डिफेंस एक्सपो 2020 : भारत और अफ्रीकी देशों में समुद्री सुरक्षा बढ़ाने का आह्वान
जब भारत की इस बड़ी चिन्ता के बारे में सवाल किया गया कि हथियार आपूर्ति पाकिस्तान को भी होती है और वो हथियार भारत के खिलाफ इस्तेमाल होते हैं, जैसा कि बालाकोट में देखने को मिला, इस पर जस्टर सीधा जवाब देने से बचते दिखे.
उन्होंने कहा, 'आज हम उसी पर ध्यान दे रहे हैं, जो हम भारत के साथ साझेदारी में कर सकते हैं और ये साझेदारी लगातार बढ़ी है. इसी पर हमारा ध्यान केन्द्रित है और परस्पर रक्षा सहयोग के लिहाज से हम भारत को सामरिक साझेदार मानते हैं.'