गुवाहाटी: असम के पूर्व मुख्यमंत्री प्रफुल्ल कुमार महांता ने अपने परिवार के साथ लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया है. उन्होंने नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध में ये फैसला लिया.
बता दें कि प्रफुल्ल कुमार महांता राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सहयोगी हैं. उनकी पार्टी असम की तीन सीटों पर संयुक्त रूप से चुनाव लड़ रही है.
महांता और उनके परिवार वालों को आज दूसरे चरण में हुए मतदान के तहत नौगांव संसदीय सीट पर मतदान करना था. हालांकि, पूरे परिवार ने मतदान में भाग नहीं लिया.
मीडियाकर्मियों से बात करते हुए महांता ने सिटीजनशिप अमेंडमेंट बिल को अपने फैसले का कारण बताया. बता दें कि महांता की पार्टी असम गण परिषद (AGP) ने असम सरकार से समर्थन वापस ले लिया था.
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव-2019: दूसरा चरण खत्म, 66 फीसदी मतदान
बता दें कि गुरुवार को असम में पांच लोकसभा सीटों के लिए मतदान कराए गए. अंतिम सूचना के मुताबिक कुल 73.32 फीसदी मतदान हुआ.