नई दिल्ली : पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर), राष्ट्रीय नागरिक पंजीयन (एनआरसी) और नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को एक ही सिक्के के दो पहलू बताया है.
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर), राष्ट्रीय नागरिक पंजीयन (एनआरसी) और नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. एनपीआर और एनआरसी पहचान करने और बाहर करने के लिए हैं, जबकि सीएए लोगों को नागरिकता देने के लिए है. यह एक ही सिक्के के दो पहलू हैं.
कांग्रेस लोगों को नहीं भड़का रही
चिदंबरम ने कहा कि कांग्रेस एंटी-सीएए विरोध को नहीं भड़का रही है. कांग्रेस तो सीएए के विरोध में प्रदर्शन कर रही है और पार्टी को इस पर गर्व है. पता नहीं क्यों भाजपा हमें उकसाने वाला कह रही है. कांग्रेस अपनी बात रख रही है और अगर छात्र, युवा, महिलाएं हमारी बात का समर्थन कर रहे हैं और सड़कों पर उतर रहे हैं, तो इसमें गलत क्या है?
एनपीआर में फर्क है
यूपीए और एनडीए सरकार की एनपीआर सामग्री में फर्क है. कांग्रेस सरकार ने लगभग 15 क्षेत्रों से सवाल पूछे थे. भाजपा ने एनपीआर में लोगों के निवास स्थान, माता-पिता, माता के जन्म स्थान, ड्राइविंग लाइसेंस नंबर, वोटर आईडी और आधार के बारे में छह सवाल जोड़े हैं. भाजपा ये बातें क्यों पूछ रही है?
कांग्रेस अध्यक्ष कौन बनेगा ?
कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष कौन होना चाहिए? यह कांग्रेस कार्यकर्ताओं को तय करना है, न कि बाहरी लोगों या मीडिया को. हम एक कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव करते हैं, जो हमारे कार्यकर्ताओं को स्वीकार हो. यह पार्टी का आंतरिक मामला है.