ETV Bharat / bharat

मोदी सरकार ने चीन से कर्ज लेकर शहीदों का अपमान किया : औवेसी

author img

By

Published : Sep 17, 2020, 4:10 PM IST

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने चीन के साथ जारी गतिरोध मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने चीन से पैसा उधार लेकर गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों का अपमान किया है.

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी

नई दिल्ली : पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प को लेकर ओवैसी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, 'पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में 15 जून को चीनी सैनिकों के साथ झड़प में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे.' ओवैसी ने कहा कि जवानों के साथ जो अमानवीयता हुई वह अनुचित और क्रूर थी.

Asaduddin Owaisi targets pm modi govt
औवेसी का ट्वीट.

ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सरकार के मुंहतोड़ जवाब देने के रूख पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'चार दिन बाद 19 जून को प्रधानमंत्री कार्यालय (@PMOIndia) ने चीन से 5,521 करोड़ उधार लेकर उसे मुंहतोड़ जवाब दिया.'

यह भी पढ़ें- मानसून सत्र का चौथा दिन : लोकसभा सांसद बी दुर्गाप्रसाद का निधन, सदन स्थगित

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा उठाया गया यह कदम हमारे जवानों के बलिदान का अपमान है.

नई दिल्ली : पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प को लेकर ओवैसी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, 'पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में 15 जून को चीनी सैनिकों के साथ झड़प में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे.' ओवैसी ने कहा कि जवानों के साथ जो अमानवीयता हुई वह अनुचित और क्रूर थी.

Asaduddin Owaisi targets pm modi govt
औवेसी का ट्वीट.

ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सरकार के मुंहतोड़ जवाब देने के रूख पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'चार दिन बाद 19 जून को प्रधानमंत्री कार्यालय (@PMOIndia) ने चीन से 5,521 करोड़ उधार लेकर उसे मुंहतोड़ जवाब दिया.'

यह भी पढ़ें- मानसून सत्र का चौथा दिन : लोकसभा सांसद बी दुर्गाप्रसाद का निधन, सदन स्थगित

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा उठाया गया यह कदम हमारे जवानों के बलिदान का अपमान है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.