अहमदाबाद : ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM ) और भारतीय ट्राइबल पार्टी (BTP) ने गुजरात में गठबंधन किया . इसके बाद AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी भरुच और वालिया स्थित बीटीपी के संयोजक के निवास पहुंचे और उनके साथ बैठक की.
इस अवसर पर छोटू भाई वसावा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बैठक के दौरान ओवैशी ने कहा कि वे गठबंधन को गुजरात के अलावा अन्य राज्यों में ले जाएंगे. इसलिए ओवैसी, जो अपनी पार्टी को हैदराबाद से बिहार और बंगाल ले गए, गुजरात भी गए.
पढ़ें - तमिलनाडु विधानसभा चुनाव : किसी पार्टी का समर्थन नहीं करेंगे रजनीकांत
बता दें कि ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने स्थानीय निकाय चुनावों में भारतीय ट्राइबल पार्टी के साथ गंठबंधन किया है और दोनों पार्टी मिलकर चुनाव लड़ रही हैं.