नई दिल्ली: असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा. ओवैसी ने कहा कि मोदी और नीतीश के बीच असीम प्रेम है और दोनों की जोड़ी 'लैला-मजनूं' की तरह लगती है. उन्होंने दोनों पर देश में हिन्दू-मुसलिम के बीच तनाव फैलाने का आरोप भी लगाया.
मज्लिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन औवेसी ने एक रैली को संबोधित करते हुए ये बात कही. यहां उन्होंने मोदी और नीतीश पर हमला बोलत हुए कहा, 'लैला और मजनूं सूनो.. जब तुम्हारी दास्तान लिखी जाएगी, तो मोहब्बत का नाम नहीं लिखा जाएगा बल्कि उस दास्तान में नफरत का नाम लिखा जाएगा.'
पढ़ें: मंत्री बोले- घूंघट में रहिए, राबड़ी बोलीं- आपको क्या परेशानी है चौबेजी
ओवैसी ने मोदी और नीतीश की जोड़ी को लैला-मजनूं की जोड़ी बताते हुए कहा, 'लैला-मजनूं तुम्हारी दास्तान में मोहब्बत नहीं नफरत होगी. तुम्हारी दास्तान में लिखा जाएगा कि जब ये दोनों एक साथ आए, तो हिन्दुस्तान में हिन्दू-मुसलमान तनाव में आए.'
ओवैसी ने कहा, 'नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की आशिकी बड़ी मजबूत आशिकी है. लैला-मजनूं से भी ज्यादा मोहब्बत इन दोनों में है. नीतीश कुमार और मोदी की मोहब्बत की दास्तान जब लिखी जाएगी, तो मुझसे मत पुछिए इसमें लैला कौन है और मजनूं कौन है.. ये आप खुद तय कीजिए.'