ETV Bharat / bharat

मोदी पर भड़के ओवैसी, कहा- 'मेरा मुंह ना खुलवाएं' - RSS

AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री मोदी से सवाल किए हैं. उन्होंने पूछा है वे नाथूराम गोडसे को आतंकी मानते हैं या नहीं, ये मोदी को स्पष्ट करना चाहिए.

असदुद्दीन ओवैसी. (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Apr 1, 2019, 7:04 PM IST

Updated : Apr 1, 2019, 7:27 PM IST

मुंबई: महाराष्ट्र की एक जनसभा में पीएम मोदी ने 'हिंदू आतंक' का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला. इसके बाद AIMIM के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी पर पलटवार किया. उन्होंने मोदी को खुली बहस की चुनौती भी दी.

ओवैसी ने प्रधानमंत्री मोदी से किये सवाल.

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) सांसद ओवैसी ने कहा 'एक बात बता दो मोदी साहब, जिसने महात्मा गांधी के सीने में गोलियां मारी, वो गोडसे टेररिस्ट था, या नहीं... अगर टेररिस्ट था तो बोलो ना... इतना बोल क्यों नहीं सकते.'

उन्होंने कपूर कमीशन के इन्क्वायरी रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि सावरकर भी गांधी की हत्या में षडयंत्रकारी थे. ओवैसी ने कहा कि मोदी जिस हिंदू-मुसलमान आतंक की बात कर रहे हैं, मेरे साथ डिबेट में वे पांच मिनट भी नहीं खड़े हो सकेंगे.

बता दें कि 30 जनवरी, 1948 को नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी को गोली मार कर हत्या कर दी थी. कई इतिहासकारों ने गोडसे कोहिंदू महासभा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़ा बताया है.

पढ़ें:'आतंक का ठप्पा लगाकर हिंदुओं को बदनाम करने की कोशिश कर रही कांग्रेस'

ओवैसी ने कहा कि सिर्फ चुनाव जीतने के लिए नफरत फैलाईजा रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में दमखम नहीं है. शरद पवार में भी इतना कम दम है कि वे सिर्फ अपने भतीजे अजित पवार को बचा सकते हैं.

ओवैसी ने प्रकाश आंबेडकर का जिक्र करते हुए जनता से उन्हें वोट देकर संसद में भेजने की अपील की. ओवैसी ने कहा कि बाबा साहब आंबेडकर की विचारधारा हिंदुस्तान को बचा सकती है, मजबूत कर सकती है. उन्होंने पीएम मोदी पर विभाजनकारी विचारधारा रखने का आरोप लगाया.

मुंबई: महाराष्ट्र की एक जनसभा में पीएम मोदी ने 'हिंदू आतंक' का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला. इसके बाद AIMIM के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी पर पलटवार किया. उन्होंने मोदी को खुली बहस की चुनौती भी दी.

ओवैसी ने प्रधानमंत्री मोदी से किये सवाल.

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) सांसद ओवैसी ने कहा 'एक बात बता दो मोदी साहब, जिसने महात्मा गांधी के सीने में गोलियां मारी, वो गोडसे टेररिस्ट था, या नहीं... अगर टेररिस्ट था तो बोलो ना... इतना बोल क्यों नहीं सकते.'

उन्होंने कपूर कमीशन के इन्क्वायरी रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि सावरकर भी गांधी की हत्या में षडयंत्रकारी थे. ओवैसी ने कहा कि मोदी जिस हिंदू-मुसलमान आतंक की बात कर रहे हैं, मेरे साथ डिबेट में वे पांच मिनट भी नहीं खड़े हो सकेंगे.

बता दें कि 30 जनवरी, 1948 को नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी को गोली मार कर हत्या कर दी थी. कई इतिहासकारों ने गोडसे कोहिंदू महासभा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़ा बताया है.

पढ़ें:'आतंक का ठप्पा लगाकर हिंदुओं को बदनाम करने की कोशिश कर रही कांग्रेस'

ओवैसी ने कहा कि सिर्फ चुनाव जीतने के लिए नफरत फैलाईजा रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में दमखम नहीं है. शरद पवार में भी इतना कम दम है कि वे सिर्फ अपने भतीजे अजित पवार को बचा सकते हैं.

ओवैसी ने प्रकाश आंबेडकर का जिक्र करते हुए जनता से उन्हें वोट देकर संसद में भेजने की अपील की. ओवैसी ने कहा कि बाबा साहब आंबेडकर की विचारधारा हिंदुस्तान को बचा सकती है, मजबूत कर सकती है. उन्होंने पीएम मोदी पर विभाजनकारी विचारधारा रखने का आरोप लगाया.

Last Updated : Apr 1, 2019, 7:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.