मुंबई : ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधनामंत्री मोदी से महाराष्ट्र में मुसलमानों को आरक्षण देने की बात कही है. ओवैसी महाराष्ट्र के भिवंडी में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा.
रैली को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि आप (पीएम मोदी) अगर यह सोचते हैं कि तीन तलाक बिल मुस्लिम महिलाओं के साथ इंसाफ करेगा तो यह धारणा बिल्कुल गलत है.
उन्होंने कहा कि अगर आप वास्तव में न्याय करना चाहते हैं तो महाराष्ट्र में सभी मुसलमानों की ओर से मैं आपसे गुजारिश करता हूं कि आप मुसलमानों को आरक्षण दें, जैसे आपने मराठाओं को आरक्षण दिया है.
पढ़ें- हरियाणा विस चुनाव : वाल्मीकि समाज की बात कर दलित वोटों को साध गये पीएम मोदी!
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के मुसलमानों का मुद्दा सिर्फ तीन तलाक नहीं है.
ओवैसी ने कहा कि पीएम मोदी सबका साथ सबका विकास की बात करते हैं, तो मुसलमानों को भी आरक्षण दें.