तिरुवनंतपुरम : राज्य में बढ़ रहे कोविड संक्रमण को देखते हुए केरल विधानसभा के चालू सत्र को 22 जनवरी तक सीमित कर दिया गया है. पहले यह सत्र 28 जनवरी तक चलनी थी. वहीं डाॅलर तस्करी के मामले में स्पीकर कार्यालय की संलिप्तता का आरोप लगाते हुए विपक्ष ने उनके इस्तीफे की मांग की है, जिस पर सत्र समाप्ति के एक दिन पहले 21 जनवरी को दो घंटे बहस की जाएगी.
यह भी पढ़ें-सीबीआई के बाद ईडी ने शुरू की कोयला तस्करी मामले में पूछताछ
इससे पहले विपक्ष के विधायक एम उमेर ने एक नोटिस सौंपकर स्पीकर को हटाने की मांग की थी. अध्यक्ष ने पुष्टि की है कि चूंकि नोटिस नियमों का अनुपालन करता है, इसलिए इसे चर्चा के लिए लिया जाएगा.
केरल विधानसभा के इतिहास में यह तीसरी बार है कि अध्यक्ष को हटाने के लिए प्रस्ताव लाया जा रहा है. इससे पहले तत्कालीन स्पीकर एसी जोस और वक्कम पुरुषोत्तमन के खिलाफ सदन में प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया था.