हैदराबाद: साइबराबाद पुलिस ने ऑपरेशन स्माइल के तहत 581 बच्चों को बाल श्रम और तस्करी के चुंगल से आजाद किया. यह आंकड़ा पूरे एक साल का है जो कि अपने आप में एक काफी बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है.
पढ़ें: 2027 तक आबादी के मामले में चीन को पछाड़ देगा भारत: यूएन
इस टीम का गठन जून 2018 में पुलिस आयुक्त, साइबराबाद द्वारा किया गया था. वर्तमान में साइबराबाद कमिश्नरेट के तीन जोन में तीन स्माइल टीमें काम कर रही हैं.
इन टीमों का उद्देश्य बच्चों को उन लोगों से बचाना है, जो इनसे भीख, सेक्स व्यापार और अन्य असमाजिक गतिविधियों में जबरन धकेलते हैं.