ETV Bharat / bharat

72 साल बाद खोला गया पाकिस्तान में ये गुरुद्वारा, विभाजन के बाद से था बंद

author img

By

Published : Aug 4, 2019, 3:53 PM IST

पाकिस्तान के झेलम में एक ऐसा गुरुद्वारा था, जो 72 सालों से बंद पड़ा था. विभाजन के बाद से बंद पड़े इस गुरुद्वरे का आज (शुक्रवार) को उद्घाटन किया गया. अरदास के साथ गुरुग्रंथ साहब की स्थापना भी की गई.

गुरुद्वारा चोआ साहिब

झेलम: पाकिस्तान के झेलम जिले में स्थित गुरुद्वारा चोआ साहिब का शुक्रवार को उद्घाटन किया गया. डॉ आमेर अहमद, अध्यक्ष ईटीपीबी समारोह के चीफ गेस्ट थे. पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने 1947 के विभाजन के बाद इस गुरुद्वारे को खोला है.

गुरुद्वारा चोआ साहिब का उद्घाटन समारोह.

1947 में हुए भारत-पाकिस्तान विभाजन के बाद पहली बार ये ऐतिहासिक गुरुद्वारा खोला गया है. पहले 26 जुलाई को खोला जाना था, लेकिन खराब मौसम के कारण उद्घाटन समारोह को स्थगित कर दिया गया था.

यूनेस्को द्वारा घोषित विश्व धरोहर स्थल रोहतास के पास ही ये गुरुद्वारा स्थित है. गुरुद्वारा का भवन महाराजा रणजीत सिंह ने बनवाया था. ये गुरुद्वारा 1835 में बन कर पूरा हुआ.

Gurdwara Choa Sahib
डॉ आमेर अहमद ने गुरुद्वारा चोआ साहिब का

इसे गुरु नानक जी की 550वीं जयंती के उपलक्ष में सिख श्रद्धालुओं के लिए खोला जा रहा है. अरदास के साथ गुरुग्रंथ साहब की स्थापना भी की गई.

झेलम: पाकिस्तान के झेलम जिले में स्थित गुरुद्वारा चोआ साहिब का शुक्रवार को उद्घाटन किया गया. डॉ आमेर अहमद, अध्यक्ष ईटीपीबी समारोह के चीफ गेस्ट थे. पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने 1947 के विभाजन के बाद इस गुरुद्वारे को खोला है.

गुरुद्वारा चोआ साहिब का उद्घाटन समारोह.

1947 में हुए भारत-पाकिस्तान विभाजन के बाद पहली बार ये ऐतिहासिक गुरुद्वारा खोला गया है. पहले 26 जुलाई को खोला जाना था, लेकिन खराब मौसम के कारण उद्घाटन समारोह को स्थगित कर दिया गया था.

यूनेस्को द्वारा घोषित विश्व धरोहर स्थल रोहतास के पास ही ये गुरुद्वारा स्थित है. गुरुद्वारा का भवन महाराजा रणजीत सिंह ने बनवाया था. ये गुरुद्वारा 1835 में बन कर पूरा हुआ.

Gurdwara Choa Sahib
डॉ आमेर अहमद ने गुरुद्वारा चोआ साहिब का

इसे गुरु नानक जी की 550वीं जयंती के उपलक्ष में सिख श्रद्धालुओं के लिए खोला जा रहा है. अरदास के साथ गुरुग्रंथ साहब की स्थापना भी की गई.

Intro:Body:

On 02 August 2019, opening ceremony of Gurdwara Choa Sahib, Jehlum was held in the front lawn of Gurdwara. Dr.Aamer Ahmed, Chairman ETPB was the Cheif Guest of ceremony. PSGPC ( Pakistan Sikh Gurdwara prabandhak committee)  opened this Gurdwara after today partition in 1947.

Seventy two years after partition of India in 1947 the historic gurdwara Choa Sahib was reopened today. It is situated in Jhelum district of Pakistan Punjab. Earlier It was scheduled to open on 26th July but was postponed due to bad weather. 
Gurdwara is close to Rohtas fort which is UNESCO world heritage site. The Gurdwara building was commissioned by Maharaja Ranjit Singh and was completed near 1835. 
 

Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.