ETV Bharat / bharat

पाक ने किया संघर्षविराम का उल्लंघन, कई मकान क्षतिगस्त - open firing of pak army

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया. पाकिस्तान की गोलाबारी में कई घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं.

पाकिस्तान ने एलओसी पर किया संघर्षविराम का उल्लंघन
पाकिस्तान ने एलओसी पर किया संघर्षविराम का उल्लंघन
author img

By

Published : Aug 6, 2020, 9:01 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर भारी गोलाबारी करके पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. जानकारी के मुताबिक पुंछ जिले की मेंढर सब डिविजन के मनकोट सेक्टर में पाकिस्तान ने आठ ग्रामीण क्षेत्रों को निशाना बना कर मोर्टार दागे हैं, जिससे काफी नुकसान हुआ है.

पाकिस्तान ने एलओसी पर किया संघर्षविराम का उल्लंघन

स्थानीय निवासी ताजीम अख्तर ने बताया कि वह रात को घर के बाहर था. अचानक पाकिस्तान की तरफ से मोर्टार दागा गया, जिसमें उसका घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

उन्होंने कहा कि घर की कोई भी वस्तु नहीं बची. उनका शौहर मजदूरी करने के लिए बाहर गया हुआ है. घर में दो बच्चे हैं. अब उनकी मदद कौन करेगा, जब गोलाबारी चल रही थी तो उन्हें और उनके बच्चों को स्थानीय वार्ड मेंबरों ने रेस्क्यू किया और अपने घर ले गए.

उन्होंने कहा कि वह बहुत परेशान हैं. ग्रामीणों ने बताया की इस समय मक्के का सीजन है. पाकिस्तान की गोलाबारी से पूरी फसल नष्ट हो गई है. हम सरकार से मांग करते हैं की हमे सहायता राशि दी जाए.

बता दें की पाकिस्तान ने 48 घंटे में यह दूसरी बार युद्ध विराम का उल्लंघन किया. इससे पहले भी लोगों का नुकसान हुआ था. लोगों ने भारत सरकार और देश के प्रधानमंत्री से मांग की है. आप पाकिस्तान से कोई उचित बात करें, जिससे रोजना होने वाली गोलीबारी से निजात मिल सके.

पाकिस्तान की इस गोलाबारी का भारतीय सेना ने भी मुहतोड़ जवाब दिया. पाकिस्तान पांच अगस्त को इसलिए गोलाबारी कर रहा था, क्योंकि पांच अगस्त को जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाया गया था. इसके साथ ही अयोध्या में राम मंदिर निर्णाम के लिए भूमि पूजन था.

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में हथियार भेजने को पाकिस्तान अपना रहा नई तकनीक

आपको बता दें कि पाकिस्तान इस साल की शुरुआत से ही जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है. यहां अब तक 2,720 से अधिक बार संघर्ष विराम का उल्लंघन दर्ज किए गए हैं, जिसमें 21 नागरिकों की मौत हो चुकी है, जबकि 94 अन्य घायल हुए हैं.

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर भारी गोलाबारी करके पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. जानकारी के मुताबिक पुंछ जिले की मेंढर सब डिविजन के मनकोट सेक्टर में पाकिस्तान ने आठ ग्रामीण क्षेत्रों को निशाना बना कर मोर्टार दागे हैं, जिससे काफी नुकसान हुआ है.

पाकिस्तान ने एलओसी पर किया संघर्षविराम का उल्लंघन

स्थानीय निवासी ताजीम अख्तर ने बताया कि वह रात को घर के बाहर था. अचानक पाकिस्तान की तरफ से मोर्टार दागा गया, जिसमें उसका घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

उन्होंने कहा कि घर की कोई भी वस्तु नहीं बची. उनका शौहर मजदूरी करने के लिए बाहर गया हुआ है. घर में दो बच्चे हैं. अब उनकी मदद कौन करेगा, जब गोलाबारी चल रही थी तो उन्हें और उनके बच्चों को स्थानीय वार्ड मेंबरों ने रेस्क्यू किया और अपने घर ले गए.

उन्होंने कहा कि वह बहुत परेशान हैं. ग्रामीणों ने बताया की इस समय मक्के का सीजन है. पाकिस्तान की गोलाबारी से पूरी फसल नष्ट हो गई है. हम सरकार से मांग करते हैं की हमे सहायता राशि दी जाए.

बता दें की पाकिस्तान ने 48 घंटे में यह दूसरी बार युद्ध विराम का उल्लंघन किया. इससे पहले भी लोगों का नुकसान हुआ था. लोगों ने भारत सरकार और देश के प्रधानमंत्री से मांग की है. आप पाकिस्तान से कोई उचित बात करें, जिससे रोजना होने वाली गोलीबारी से निजात मिल सके.

पाकिस्तान की इस गोलाबारी का भारतीय सेना ने भी मुहतोड़ जवाब दिया. पाकिस्तान पांच अगस्त को इसलिए गोलाबारी कर रहा था, क्योंकि पांच अगस्त को जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाया गया था. इसके साथ ही अयोध्या में राम मंदिर निर्णाम के लिए भूमि पूजन था.

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में हथियार भेजने को पाकिस्तान अपना रहा नई तकनीक

आपको बता दें कि पाकिस्तान इस साल की शुरुआत से ही जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है. यहां अब तक 2,720 से अधिक बार संघर्ष विराम का उल्लंघन दर्ज किए गए हैं, जिसमें 21 नागरिकों की मौत हो चुकी है, जबकि 94 अन्य घायल हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.