ETV Bharat / bharat

जानें, वनप्लस 8 और वनप्लस 8 प्रो के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत

वनप्लस ने कुछ समय पहले ही अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स वनप्लस 8 और वनप्लस 8 प्रो लॉन्च किए हैं. कंपनी ने अब दोनों स्मार्टफोन को हाई कैमरा क्वॉलिटी और अन्य सॉफ्टवेयर के साथ अपडेट किया है.

OnePlus 8
वनप्लस 8
author img

By

Published : Jul 5, 2020, 5:39 AM IST

नई दिल्ली : वनप्लस ने कुछ समय पहले ही अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स वनप्लस 8 और वनप्लस 8 प्रो लॉन्च किए हैं. कंपनी ने अब दोनों स्मार्टफोन को हाई कैमरा क्वॉलिटी और अन्य सॉफ्टवेयर के साथ अपडेट किया है.

वनप्लस 8 प्रो इस समय भारत में सबसे अच्छे एंड्रॉइड स्मार्टफोन में से एक माना जा रहा है. अब यह देखना है कि वनप्लस 8 (8 जीबी रैम + 128 जीबी) में क्या खास है.

वनप्लस 8 6GB +128GB वैरिएंट के साथ 41,999 रुपये से शुरू होता है. वहीं 8GB +128GB वैरिएंट की कीमत 44,999 रुपये है.

वहीं, 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले टॉप-ऑफ-लाइन मॉडल की कीमत 49,999 रुपये है.

कलर ऑप्शन की बात करें तो यह स्मार्टफोन ग्लेशियल ग्रीन, ओनेक्स ब्लैक और इंटरस्टेलर ग्लो में उपलब्ध है.

वनप्लस 8 की डिजाइन वनप्लस 8 प्रो के जैसी ही है. इसमें स्क्रीन में लेफ्ट साइड कॉर्नर में एक गोला पंच-होल कैमरा कटआउट दिया गया है.

फोन की बॉडी के चारों साइड एक मेटल फ्रेम लगी होती है.

लेफ्ट और राइट साइड में वॉल्यूम रॉकर पावर बटन और सिग्नेचर वनप्लस नोटिफिकेशन स्लाइडर रखे गए हैं.

बटन तक पहुंचना आसान है और हमेशा की तरह अलर्ट स्लाइडर का इस्तेमाल भी आसान है. यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, सिम ट्रे, और मुख्य स्पीकर नीचे की तरफ पंक्तिबद्ध हैं.

फोन के पीछे साइड वर्टिकली मैन कैमरा है.

वनप्लस 8 में 6.55 इंच का फ्लुइड डिस्प्ले 90Hz रेट के साथ सिनेमेटिक व्यू देता है. डिस्प्ले ब्राइट, शार्प और वाइब्रेंट है.

यह भी पढ़ें- भारत में वनप्लस टीवी लॉन्च, मेक इन इंडिया का समर्थन

यह ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें f/1.75 लेंस के साथ 48MP Sony IMX586 प्राइमरी सेंसर, f/2.4 मैक्रो लेंस के साथ 2MP सेकेंडरी सेंसर और f/2.2 लेंस के साथ 16MP सेंसर शामिल है. फोन 30/60fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है.

सेल्फी के लिए f/2.45 लेंस के साथ फ्रंट में 16MP Sony IMX471 सेंसर है.

फोन का लो लाइट परफॉर्मेंस बेहतर था और स्मार्टफोन नाइट मोड में भी ब्राइट इमेज देता है.

सेल्फी कैमरा दिन के उजाले में भी बेहतरीन सेल्फी क्लिक करता है, हालांकि ज्यादा लाइट न होने पर इसका प्रदर्शन गिर जाता है.

वनप्लस 8 में 865 स्नैपड्रैगन एक्स 55 5 जी मोडेम-आरएफ सिस्टम है, जो कि मल्टी-गीगाबिट 5 जी कनेक्टिविटी देने में मदद करता है.

12GB रैम के साथ, OnePlus 8 यूजर्स अब गेमिंग और स्नैपर मल्टीटास्किंग का बेहतर अनुभव कर सकेंगे.

नए सिस्टम में सिस्टम आइकन, वॉलपेपर अपडेट के फीचर की सुविधा है. इसके अलावा एंड्रॉइड 10 में कई विशेषताएं हैं.

ऑक्सिजनओएस ने वनप्लस डिवाइस के लिए एक डार्क थीम 2.0 तैयार किया है और इसे और भी अधिक एप के अनुकूल बनाया गया है.

स्मार्टफोन में 4300mAh की बैटरी और 30T वार्प चार्ज की सुविधा है, जिसके कारण कंपनी बैटरी को जल्दी चार्ज करने का दावा करती है.

कंपनी का दावा है कि सिर्फ 22 मिनट में 50 प्रतिशत बैटरी चार्ज की जा सकती है. इसके अलावा उपयोग करते समय भी बैटरी उतनी ही तेजी से चार्ज होती है.

कंपनी का दावा है कि दिन में पबजी, वाट्सएप और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग करने के बाद भी 40 प्रतिशत बैटरी बच जाती है.

वनप्लस 8 में एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है, जो तुरंत अनलॉक करता है. वहीं कम लाइट में भी फेस अनलॉक तेजी से काम करता है.

अगर कीमत की बात करें तो वनप्लस 8 और 8 प्रो के बीच लगभग 13,000 रुपये का अंतर है. 8 प्रो न खरीद पाने वाले लोगों के लिए वनप्लस 8 एक बेहतरीन विकल्प है.

इसके साथ ही स्मार्टवॉच और ईयरबड्स खरीद कर अपनी गैजेट फैमिली को पूरा करें.

यह भी पढ़ें- वनप्लस को पछाड़ सैमसंग भारत के प्रीमियम स्मार्टफोन बाजार के शीर्ष पर

नई दिल्ली : वनप्लस ने कुछ समय पहले ही अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स वनप्लस 8 और वनप्लस 8 प्रो लॉन्च किए हैं. कंपनी ने अब दोनों स्मार्टफोन को हाई कैमरा क्वॉलिटी और अन्य सॉफ्टवेयर के साथ अपडेट किया है.

वनप्लस 8 प्रो इस समय भारत में सबसे अच्छे एंड्रॉइड स्मार्टफोन में से एक माना जा रहा है. अब यह देखना है कि वनप्लस 8 (8 जीबी रैम + 128 जीबी) में क्या खास है.

वनप्लस 8 6GB +128GB वैरिएंट के साथ 41,999 रुपये से शुरू होता है. वहीं 8GB +128GB वैरिएंट की कीमत 44,999 रुपये है.

वहीं, 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले टॉप-ऑफ-लाइन मॉडल की कीमत 49,999 रुपये है.

कलर ऑप्शन की बात करें तो यह स्मार्टफोन ग्लेशियल ग्रीन, ओनेक्स ब्लैक और इंटरस्टेलर ग्लो में उपलब्ध है.

वनप्लस 8 की डिजाइन वनप्लस 8 प्रो के जैसी ही है. इसमें स्क्रीन में लेफ्ट साइड कॉर्नर में एक गोला पंच-होल कैमरा कटआउट दिया गया है.

फोन की बॉडी के चारों साइड एक मेटल फ्रेम लगी होती है.

लेफ्ट और राइट साइड में वॉल्यूम रॉकर पावर बटन और सिग्नेचर वनप्लस नोटिफिकेशन स्लाइडर रखे गए हैं.

बटन तक पहुंचना आसान है और हमेशा की तरह अलर्ट स्लाइडर का इस्तेमाल भी आसान है. यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, सिम ट्रे, और मुख्य स्पीकर नीचे की तरफ पंक्तिबद्ध हैं.

फोन के पीछे साइड वर्टिकली मैन कैमरा है.

वनप्लस 8 में 6.55 इंच का फ्लुइड डिस्प्ले 90Hz रेट के साथ सिनेमेटिक व्यू देता है. डिस्प्ले ब्राइट, शार्प और वाइब्रेंट है.

यह भी पढ़ें- भारत में वनप्लस टीवी लॉन्च, मेक इन इंडिया का समर्थन

यह ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें f/1.75 लेंस के साथ 48MP Sony IMX586 प्राइमरी सेंसर, f/2.4 मैक्रो लेंस के साथ 2MP सेकेंडरी सेंसर और f/2.2 लेंस के साथ 16MP सेंसर शामिल है. फोन 30/60fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है.

सेल्फी के लिए f/2.45 लेंस के साथ फ्रंट में 16MP Sony IMX471 सेंसर है.

फोन का लो लाइट परफॉर्मेंस बेहतर था और स्मार्टफोन नाइट मोड में भी ब्राइट इमेज देता है.

सेल्फी कैमरा दिन के उजाले में भी बेहतरीन सेल्फी क्लिक करता है, हालांकि ज्यादा लाइट न होने पर इसका प्रदर्शन गिर जाता है.

वनप्लस 8 में 865 स्नैपड्रैगन एक्स 55 5 जी मोडेम-आरएफ सिस्टम है, जो कि मल्टी-गीगाबिट 5 जी कनेक्टिविटी देने में मदद करता है.

12GB रैम के साथ, OnePlus 8 यूजर्स अब गेमिंग और स्नैपर मल्टीटास्किंग का बेहतर अनुभव कर सकेंगे.

नए सिस्टम में सिस्टम आइकन, वॉलपेपर अपडेट के फीचर की सुविधा है. इसके अलावा एंड्रॉइड 10 में कई विशेषताएं हैं.

ऑक्सिजनओएस ने वनप्लस डिवाइस के लिए एक डार्क थीम 2.0 तैयार किया है और इसे और भी अधिक एप के अनुकूल बनाया गया है.

स्मार्टफोन में 4300mAh की बैटरी और 30T वार्प चार्ज की सुविधा है, जिसके कारण कंपनी बैटरी को जल्दी चार्ज करने का दावा करती है.

कंपनी का दावा है कि सिर्फ 22 मिनट में 50 प्रतिशत बैटरी चार्ज की जा सकती है. इसके अलावा उपयोग करते समय भी बैटरी उतनी ही तेजी से चार्ज होती है.

कंपनी का दावा है कि दिन में पबजी, वाट्सएप और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग करने के बाद भी 40 प्रतिशत बैटरी बच जाती है.

वनप्लस 8 में एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है, जो तुरंत अनलॉक करता है. वहीं कम लाइट में भी फेस अनलॉक तेजी से काम करता है.

अगर कीमत की बात करें तो वनप्लस 8 और 8 प्रो के बीच लगभग 13,000 रुपये का अंतर है. 8 प्रो न खरीद पाने वाले लोगों के लिए वनप्लस 8 एक बेहतरीन विकल्प है.

इसके साथ ही स्मार्टवॉच और ईयरबड्स खरीद कर अपनी गैजेट फैमिली को पूरा करें.

यह भी पढ़ें- वनप्लस को पछाड़ सैमसंग भारत के प्रीमियम स्मार्टफोन बाजार के शीर्ष पर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.