ETV Bharat / bharat

एक राष्ट्र, एक जन, एक संस्कृति मेरी विचारधारा है: कलराज मिश्र - one people is my ideology says kalraj mishra

राजस्थान के नए राज्यपाल का पद संभालते ही कलराज मिश्र ने यह साफ कर दिया कि वह जनता से जुड़े रहने वाले राज्यपाल होंगे. शपथ ग्रहण के बाद पत्रकारों से मुखातिब हुए राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि उनकी विचारधारा एक राष्ट्र, एक जन और एक संस्कृति है.

मीडिया से बात करते कलराज मिश्र
author img

By

Published : Sep 9, 2019, 11:55 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 2:01 AM IST

जयपुर: राजस्थान के नए राज्यपाल का पद संभालते ही कलराज मिश्र ने यह साफ कर दिया कि वह जनता से जुड़े रहने वाले राज्यपाल होंगे और इसके लिए ना तो उनके पद के आगे महामहिम शब्द का प्रयोग हो और ना ही गॉड ऑफ ऑनर जैसी प्रक्रिया उनके लिए भविष्य में की जाए. शपथ ग्रहण के बाद पत्रकारों से मुखातिब हुए राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि उनकी विचारधारा एक राष्ट्र, एक जन और एक संस्कृति है.

एक राष्ट्र, एक जन, एक संस्कृति की है विचारधारा मेरी

पत्रकारों से बातचीत में कलराज मिश्र ने कहा कि एक राष्ट्र, एक जन, एक संस्कृति की उनकी विचारधारा है और इसी कल्पना को मूर्त रूप देने का प्रयास करेंगे. इस दौरान मिश्र ने यह भी कहा कि जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाया जाना इसी कल्पना के तहत आता है क्योंकि उनकी विचारधारा के कंसेप्ट को इसी से प्रैक्टिकल शेप मिला है.

शपठ समारोह के दौरान कलराज मिश्र

जहां न पहुंचे गाड़ी वहां पहुंचे मारवाड़ी

राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि राजस्थान में विकास की अपार संभावना है जिसे वे सभी दलों को साथ में लेकर आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे. वहीं विश्वविद्यालय में शैक्षणिक वातावरण को आगे बढ़ाने के लिए कई नए प्रयोग भी करेंगे. राज्यपाल के अनुसार मारवाड़ियों के श्रम व्यवसायी कुशलता और प्रबंधन का देशभर में कई उदाहरण हैं, जिसके चलते उन्होंने कहा कि जहां न पहुंचे गाड़ी वहां पहुंचे मारवाड़ी.

पढ़ें- चिन्मयानंद के खिलाफ FIR करने पर शाहजहांपुर के DM ने धमकाया : रेप पीड़िता

कलराज मिश्र के अनुसार वो खुद को किसी नौजवान से कम नहीं समझते और एक राज्यपाल के रूप में भी वो राजस्थान में आराम करने नहीं आए हैं बल्कि अपनी सक्रियता से प्रदेश में विकास की गति को बढ़ाने आए हैं.

उन्होंने कहा कि इस दिशा में वह जल्द ही काम भी शुरू करेंगे.

जयपुर: राजस्थान के नए राज्यपाल का पद संभालते ही कलराज मिश्र ने यह साफ कर दिया कि वह जनता से जुड़े रहने वाले राज्यपाल होंगे और इसके लिए ना तो उनके पद के आगे महामहिम शब्द का प्रयोग हो और ना ही गॉड ऑफ ऑनर जैसी प्रक्रिया उनके लिए भविष्य में की जाए. शपथ ग्रहण के बाद पत्रकारों से मुखातिब हुए राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि उनकी विचारधारा एक राष्ट्र, एक जन और एक संस्कृति है.

एक राष्ट्र, एक जन, एक संस्कृति की है विचारधारा मेरी

पत्रकारों से बातचीत में कलराज मिश्र ने कहा कि एक राष्ट्र, एक जन, एक संस्कृति की उनकी विचारधारा है और इसी कल्पना को मूर्त रूप देने का प्रयास करेंगे. इस दौरान मिश्र ने यह भी कहा कि जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाया जाना इसी कल्पना के तहत आता है क्योंकि उनकी विचारधारा के कंसेप्ट को इसी से प्रैक्टिकल शेप मिला है.

शपठ समारोह के दौरान कलराज मिश्र

जहां न पहुंचे गाड़ी वहां पहुंचे मारवाड़ी

राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि राजस्थान में विकास की अपार संभावना है जिसे वे सभी दलों को साथ में लेकर आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे. वहीं विश्वविद्यालय में शैक्षणिक वातावरण को आगे बढ़ाने के लिए कई नए प्रयोग भी करेंगे. राज्यपाल के अनुसार मारवाड़ियों के श्रम व्यवसायी कुशलता और प्रबंधन का देशभर में कई उदाहरण हैं, जिसके चलते उन्होंने कहा कि जहां न पहुंचे गाड़ी वहां पहुंचे मारवाड़ी.

पढ़ें- चिन्मयानंद के खिलाफ FIR करने पर शाहजहांपुर के DM ने धमकाया : रेप पीड़िता

कलराज मिश्र के अनुसार वो खुद को किसी नौजवान से कम नहीं समझते और एक राज्यपाल के रूप में भी वो राजस्थान में आराम करने नहीं आए हैं बल्कि अपनी सक्रियता से प्रदेश में विकास की गति को बढ़ाने आए हैं.

उन्होंने कहा कि इस दिशा में वह जल्द ही काम भी शुरू करेंगे.

Intro:'महामहिम' नहीं माननीय ही ठीक है और गार्ड ऑफ ऑनर की भी जरूरत नहीं-कलराज मिश्र

मैं अपने आप को किसी नौजवान से कम नहीं समझता -कलराज मिश्र

एक राष्ट्र एक जन एक संस्कृति की विचारधारा है मेरी-कलराज मिश्र

जयपुर (इंट्रो)
राजस्थान के नए राज्यपाल कब पद संभालते ही कलराज मिश्र ने यह साफ कर दिया कि वह जनता से जुड़े रहने वाले राज्यपाल होंगे और इसके लिए ना तो उनके पद के आगे महामहिम शब्द का प्रयोग हो और ना ही गॉड ऑफ ऑनर जैसी प्रक्रिया उनके लिए भविष्य में की जाए। शपथ ग्रहण के बाद पत्रकारों से मुखातिब हुए राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि उनकी विचारधारा एक राष्ट्र, एक जन और एक संस्कृति है।

एक राष्ट्र एक जन एक संस्कृति की है विचारधारा मेरी -कलराज मिश्र

पत्रकारों से बातचीत में कलराज मिश्र ने कहा की एक राष्ट्र एक जन एक संस्कृति की उनकी विचारधारा है और इसी कल्पना को मूर्त रूप देने का प्रयास करेंगे। इस दौरान मिश्र ने यह भी कहा कि जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाया जाना इसी कल्पना के तहत आता है क्योंकि उनकी विचारधारा के कंसेप्ट को इसी से प्रैक्टिकल शेप मिला है।

जहां न पहुंचे गाड़ी वहां पहुंचे मारवाड़ी -कलराज मिश्र

पत्रकारों से बातचीत के दौरान कलराज मिश्र ने कहा कि राजस्थान में विकास की अपार संभावना है जिसे वे सभी दलों को साथ में लेकर आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे वही विश्वविद्यालय में शैक्षणिक वातावरण को आगे बढ़ाने के लिए भी कई नए प्रयोग भी करेंगे। राज्यपाल के अनुसार मारवाडियों के श्रम व्यवसायी कुशलता और प्रबंधन का देशभर में कई उदाहरण है। जिसके चलते उन्होंने कहा कि जहां न पहुंचे गाड़ी वहां पहुंचे मारवाड़ी..।

में खुद को किसी नोजवान से कम नहीं समझता-

कलराज मिश्र के अनुसार वो खुद को किसी नोजवान से कम नहीं समझते और एक राज्यपाल के रूप में भी वो राजस्थान में आराम करने नहीं आये बल्कि अपनी सक्रियता से प्रदेश में विकास की गति को बढ़ाने आये है और इस दिशामें जल्द ही काम भीशुरू करेंगे।

बाईट-कलराज मिश्र,राज्यपाल,राजस्थान
(edited vo pkg)






Body:बाईट-कलराज मिश्र,राज्यपाल,राजस्थान
(edited vo pkg)


Conclusion:
Last Updated : Sep 30, 2019, 2:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.