नई दिल्ली: आम चुनाव के पहले चरण में देश के 20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदान हो रहा है. इनमें जम्मू-कश्मीर भी शामिल है. इस बीच गुरुवार सुबह नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर पुंछ में कई बूथों पर ईवीएम में कांग्रेस के सिंबल वाले बटन के काम न करने की शिकायत की थी.
उमर ने ट्वीट किया, 'पुंछ में कई बूथों पर EVM में कांग्रेस का बटन नहीं दब रहा है.'
अब्दुल्ला के आरोपों पर पुंछ जिला के मतदान अधिकारी ने कहा कि शाहपुर में एक मशीन में कांग्रेस चिह्न वाला बटन काम नहीं कर रहा था. लेकिन हमारे अधिकारियों ने इस मशीन को तुरंत बदल दिया. एक अन्य पोलिंग बूथ पर बीजेपी का बटन काम नहीं कर रहा था, हमने इसे भी बदल दिया.
कांग्रेस के प्रवक्ता रविंद्र शर्मा ने कहा, 'ये बहुत गलत बात है. चुनाव आयोग को इस पर जांच करनी चाहिए. इस तरह के मामले मध्यप्रदेश और दूसरी जगहों में सुनने को मिलती थीं. ये वोटर के साथ धोखा है, इसलिये इस पर बड़े पैमाने पर जांच होनी चाहिए.'