ETV Bharat / bharat

'पीएम केयर फंड का उपयोग कर प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाया जाए' - letter regarding migrant laborers

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओमप्रकाश माथुर ने देश के गृहमंत्री अमित शाह के नाम पत्र लिखा है. माथुर ने पीएम केयर फंड का उपयोग कर मजदूरों को उनके घर तक सहजता और सरलता से पहुंचाने में किए जाने का सुझाव दिया है.

1223
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओमप्रकाश माथुर
author img

By

Published : May 15, 2020, 4:04 PM IST

जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के बीच प्रवासी मजदूरों का अपने-अपने निवास पर पहुंचने का सिलसिला जारी है. हालांकि इस दौरान स्थानीय राज्य सरकारों की नीतियों और परिवहन साधन उपलब्ध नहीं होने के चलते हजारों मजदूर पैदल ही अपने गंतव्य तक पहुंच रहे हैं. ऐसे में उनकी तकलीफों को देखते हुए राज्यसभा सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओमप्रकाश माथुर ने गृहमंत्री अमित शाह को कुछ सुझाव दिए हैं.

माथुर ने इस संबंध में गृहमंत्री अमित शाह को एक पत्र भी लिखा है, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री केयर फंड से जो 1 हजार करोड़ की राशि प्रवासी मजदूरों के लिए आवंटित की गई है. उसका उपयोग मजदूरों को उनके घर तक सहजता और सरलता से पहुंचाने में किए जाने का सुझाव दिया है. माथुर ने अपने पत्र में यह भी उल्लेख किया कि केंद्र सरकार इस महामारी में मानवता को बचाने के लिए पूरी क्षमता से प्रयास कर रही है.

etvbharat
लेटर

लेकिन राज्यों के आपस के नीतिगत विरोध के कारण हजारों लाखों प्रवासी मजदूर बहुत परेशान हैं और ये लोग कई राज्यों से पैदल ही अपने गंतव्य तक जाने के लिए निकल चुके हैं.

यह भी पढ़ेंः मंत्री मास्टर भंवरलाल को एयरलिफ्ट कर मेदांता अस्पताल में किया गया शिफ्ट

माथुर ने लिखा कि पूरे देश के ये श्रमिक और मजदूर हमारे ही परिवार के लोग हैं. ऐसे में हाल ही में पीएम केयर फंड से जो 1 हजार की राशि आवंटित की गई, उसका उपयोग इन्हें सहज और सरलता से इनके घरों तक पहुंचाने में किया जाए. यह पूरा जिम्मा केंद्र सरकार खुद उठाए, ताकि राज्यों के स्तर पर इस में रुकावट न आए.

इस दौरान ओम प्रकाश माथुर ने आत्मनिर्भर भारत अभियान के लिए घोषित 20 लाख करोड़ के पैकेज को अभूतपूर्व बताया. साथ ही गृह मंत्रालय द्वारा सीएपीएफ की कैंटीन में स्वदेशी की पहल सबसे पहले करने के कदम को स्वागत योग्य भी बताया.

जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के बीच प्रवासी मजदूरों का अपने-अपने निवास पर पहुंचने का सिलसिला जारी है. हालांकि इस दौरान स्थानीय राज्य सरकारों की नीतियों और परिवहन साधन उपलब्ध नहीं होने के चलते हजारों मजदूर पैदल ही अपने गंतव्य तक पहुंच रहे हैं. ऐसे में उनकी तकलीफों को देखते हुए राज्यसभा सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओमप्रकाश माथुर ने गृहमंत्री अमित शाह को कुछ सुझाव दिए हैं.

माथुर ने इस संबंध में गृहमंत्री अमित शाह को एक पत्र भी लिखा है, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री केयर फंड से जो 1 हजार करोड़ की राशि प्रवासी मजदूरों के लिए आवंटित की गई है. उसका उपयोग मजदूरों को उनके घर तक सहजता और सरलता से पहुंचाने में किए जाने का सुझाव दिया है. माथुर ने अपने पत्र में यह भी उल्लेख किया कि केंद्र सरकार इस महामारी में मानवता को बचाने के लिए पूरी क्षमता से प्रयास कर रही है.

etvbharat
लेटर

लेकिन राज्यों के आपस के नीतिगत विरोध के कारण हजारों लाखों प्रवासी मजदूर बहुत परेशान हैं और ये लोग कई राज्यों से पैदल ही अपने गंतव्य तक जाने के लिए निकल चुके हैं.

यह भी पढ़ेंः मंत्री मास्टर भंवरलाल को एयरलिफ्ट कर मेदांता अस्पताल में किया गया शिफ्ट

माथुर ने लिखा कि पूरे देश के ये श्रमिक और मजदूर हमारे ही परिवार के लोग हैं. ऐसे में हाल ही में पीएम केयर फंड से जो 1 हजार की राशि आवंटित की गई, उसका उपयोग इन्हें सहज और सरलता से इनके घरों तक पहुंचाने में किया जाए. यह पूरा जिम्मा केंद्र सरकार खुद उठाए, ताकि राज्यों के स्तर पर इस में रुकावट न आए.

इस दौरान ओम प्रकाश माथुर ने आत्मनिर्भर भारत अभियान के लिए घोषित 20 लाख करोड़ के पैकेज को अभूतपूर्व बताया. साथ ही गृह मंत्रालय द्वारा सीएपीएफ की कैंटीन में स्वदेशी की पहल सबसे पहले करने के कदम को स्वागत योग्य भी बताया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.