ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र मुद्दे पर कांग्रेस सांसदों के व्यवहार से आहत हूं : ओम बिरला - कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर ओम बिरला की प्रतिक्रिया

महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर कांग्रेस ने आज संसद में जमकर हंगामा किया. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि पार्टी के इस रवैये को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला
author img

By

Published : Nov 25, 2019, 6:32 PM IST

नई दिल्ली : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि वह महाराष्ट्र में भाजपा नीत सरकार के शपथ ग्रहण के विरोध में सदन में आसन के समीप कांग्रेस सदस्यों के व्यवहार से आहत हैं, जो अस्वीकार्य है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

इस संबंध में बात करते हुए बिरला ने संवाददाताओं से कहा, 'संसद में आज जो हुआ, उससे मैं आहत हूं . यह अस्वीकार्य है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.'

वहीं सूत्रों ने बताया कि इस बात पर विचार किया जा रहा है कि कांग्रेस सांसद हिबी इडेन और टी एन प्रतापन को सदन में आसन के समीप आने और नारेबाजी कर कार्यवाही बाधित करने के लिए क्या पांच वर्षों के लिए निलंबित किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें : संसद में कांग्रेस का हंगामा, दोनों सदन कल तक के लिए स्थगित

महाराष्ट्र मुद्दे पर लोकसभा में सोमवार को कांग्रेस सदस्यों के भारी हंगामे और पार्टी के दो सदस्यों हिबी इडेन एवं टी एन प्रतापन और मार्शलों के बीच धक्का-मुक्की के कारण सदन की कार्यवाही दो बार के स्थगन के बाद पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई.

नई दिल्ली : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि वह महाराष्ट्र में भाजपा नीत सरकार के शपथ ग्रहण के विरोध में सदन में आसन के समीप कांग्रेस सदस्यों के व्यवहार से आहत हैं, जो अस्वीकार्य है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

इस संबंध में बात करते हुए बिरला ने संवाददाताओं से कहा, 'संसद में आज जो हुआ, उससे मैं आहत हूं . यह अस्वीकार्य है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.'

वहीं सूत्रों ने बताया कि इस बात पर विचार किया जा रहा है कि कांग्रेस सांसद हिबी इडेन और टी एन प्रतापन को सदन में आसन के समीप आने और नारेबाजी कर कार्यवाही बाधित करने के लिए क्या पांच वर्षों के लिए निलंबित किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें : संसद में कांग्रेस का हंगामा, दोनों सदन कल तक के लिए स्थगित

महाराष्ट्र मुद्दे पर लोकसभा में सोमवार को कांग्रेस सदस्यों के भारी हंगामे और पार्टी के दो सदस्यों हिबी इडेन एवं टी एन प्रतापन और मार्शलों के बीच धक्का-मुक्की के कारण सदन की कार्यवाही दो बार के स्थगन के बाद पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई.

Intro:New Delhi: Indian Youth Congress staged protest near Parliament House, against the Centre over the Maharashtra government formation in an "illegal" and "undemocratic" manner.


Body:While raising slogans against the Bhartiya Janta Party, IYC protestors raised several questions over the matter saying, "There is nothing in the public domain in what manner Devendra Fadnavis staked claim of power in Maharashtra, overnight. Futher, there is no material which shows that they carried letters of support of 144 MLAs, which in any way, not legally possible."

Hearing plea of Shiv Sena-NCP-Congress combine against the Maharashtra governor decision to swear-in Devendra Fadnavis as Chief Minister, the Supreme Court will deliver its order on Tuesday. However, BJP has asked the apex court to provide some more time for the floor test.


Conclusion:While speaking to ETV Bharat over the matter, IYC General Secretary Amrish Ranjan Pandey said, "This proves that BJP wants to do horse trading in the state. They know that majority is with us. There intentions will be unmasked and we believe that the Supreme Court will give justice to us."

The IYC protestors have also burnt the effigy of Prime Minister Narendra Modi while raising slogans against the BJP government in the Centre.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.