नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के सांसद ओम बिड़ला निर्विरोध लोकसभा के अध्यक्ष चुन लिए गए हैं. पीएम मोदी ने उन्हें बधाई दी.पीएम ने कहा कि ओम बिड़ला का लोकसभा का अध्यक्ष बनना गर्व की बात है.
ओम बिड़ला 16वीं लोकसभा में पहली बार सांसद चुने गए थे. उनकी उपस्थिति 86 फीसदी रही थी. उन्होंने कुल 655 सवाल 45 मंत्रालयों से पूछे. 2019 में बिड़ला फिर से सांसद चुनकर आए हैं.
स्पीकर बनने के बाद ओम बिड़ला सभी दलों को साथ लेकर चलने की और इस पद की गरिमा बनाए रखने की बात कह रहे हैं.
महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय से शिक्षा लेने वाले ओम 1979 में छात्र संघ अध्यक्ष बने. सक्रिय राजनीति में उतरने के लिए वे भारतीय जनता युवा मोर्चो से जुड़े. वह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बने, फिर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बने. 2003 में भाजपा की टिकट पर कोटा से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे. लगातार तीन बार विधायक भी बने.
लोकसभा चुनाव 2014 में ओम बिड़ला को कोटा लोकसभा सीट से कामयाबी मिली थी. उस बार ओम बिड़ला दो लाख वोटों से जीते थे. 2019 के लोकसभा चुनाव में ओम बिड़ला करीब पौने तीन लाख वोटों से चुनाव जीते हैं. उनके खिलाफ 15 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे.
उम्मीद की जा रही है कि ओम बिड़ला निर्विवादित स्पीकर की भूमिका निभा पाएंगे.