काठमांडू : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके नेपाली समकक्ष के पी शर्मा ओली ने शनिवार को टेलीफोन पर बातचीत की और इस दौरान दोनों नेताओं ने कोविड -19 के प्रभाव को कम करने के प्रयासों के बीच 'आपसी एकजुटता' प्रदर्शित की.
आधिकारिक बयान के अनुसार, ओली ने प्रधानमंत्री मोदी को टेलीफोन किया तथा देश के 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उनकी सरकार और भारत की जनता को शुभकामनाएं दी. नेपाल के प्रधानमंत्री ने हाल में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्य के रूप में भारत के चुने जाने पर भी बधाई दी.
प्रधानमंत्री मोदी ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में नेपाल को भारत का समर्थन जारी रखने की पेशकश की तथा दोनों देशों के बीच सभ्यातागत एवं सांस्कृतिक संबंधों को याद किया.
बयान के अनुसार, 'नेताओं ने दोनों देशों में कोविड-19 के प्रभाव को कम करने के लिये किये जा रहे प्रयासों के संदर्भ में आपसी एकजुटता प्रदर्शित की. प्रधानमंत्री मोदी ने टेलीफोन कॉल करने के लिये ओली को धन्यवाद दिया.'
-
Congratulations and greetings to Prime Minister Shri @narendramodi ji, the Government and people of India on the happy occasion of the 74th Independence Day. Best wishes for more progress and prosperity of the people of India.
— K P Sharma Oli (@kpsharmaoli) August 15, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Congratulations and greetings to Prime Minister Shri @narendramodi ji, the Government and people of India on the happy occasion of the 74th Independence Day. Best wishes for more progress and prosperity of the people of India.
— K P Sharma Oli (@kpsharmaoli) August 15, 2020Congratulations and greetings to Prime Minister Shri @narendramodi ji, the Government and people of India on the happy occasion of the 74th Independence Day. Best wishes for more progress and prosperity of the people of India.
— K P Sharma Oli (@kpsharmaoli) August 15, 2020
गौरतलब है कि दोनों नेताओं के बीच बातचीत ऐसे समय में हुई है जब मई में नेपाल द्वारा नया राजनीतिक नक्शा जारी करने के बाद दोनो पक्षों के रिश्तों में तनाव उत्पन्न हो गया था। नये नक्शे में भारत के कुछ क्षेत्रों को नेपाल के भूभाग के रूप में दर्शाया गया.