ETV Bharat / bharat

एयर स्ट्राइक : भारत के खिलाफ OIC पहुंचा PAK, दोनों को शांति-प्रयास की नसीहत - यूएई

सूत्रों के मुताबिक OIC ने भारतीय वायुसेना के प्रहार पर आपत्ति जताई है.

सुषमा स्वराज और पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी.
author img

By

Published : Feb 26, 2019, 11:59 PM IST

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अपने समकक्ष से बात की है. उन्होंने इस्लामी सहयोग संगठन (OIC) की बैठक में हिस्सा लेने के लिए भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को दिए गए न्योते पर ‘आपत्ति’ जतायी है.

OIC की बैठक इस सप्ताह के अंत में होने वाली है. इससे पहले आज मंगलवार तड़के भारतीय वायुसेना की ओर से पाकिस्तान में आतंकी शिविरों पर किया गया. इस हमले को लेकर पाक में राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) की विशेष बैठक हुई. बैठक के बाद कुरैशी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अब हालात बदल गए हैं.

सूत्रों के मुताबिक OIC ने भारतीय वायुसेना के प्रहार पर आपत्ति जताई है. OIC ने बालाकोट में सीमा पार जाकर आतंकी ठिकानों पर बम गिराने की निंदा की है.

हालांकि, OIC ने दोनों देशों से शांति के उपायों पर गौर करने की अपील की है. भारत-पाक से क्षेत्र की शांति और सुरक्षा का ध्यान रखने की बात भी कही गई है.

undefined

पढ़ेंः फ्रांस ने पुलवामा हमले की निंदा की, पाक से आतंकी समूहों को खत्म करने को कहा

OIC ने दोनों पक्षों से जिम्मेदारी पूर्वक व्यवहार करने की अपील की है. वर्तमान संकट से बिना बल प्रयोग के निपटने को कहा गया है. OIC ने दोनों देशों से बातचीत का रास्ता अपनाने और वर्तमान हालात को प्राथमिकता के आधार पर आगे न बढ़ाने की दिशा में पहल करने को कहा है.

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े प्रशिक्षण शिविर को तबाह करने वाले भारतीय हमले की तरफ इशारा करते हुए कहा, 'OIC के एक संस्थापक सदस्य के खिलाफ आक्रामकता दिखाई गई है.'

गौरतलब है कि इस हवाई हमले में 'बड़ी संख्या में' आतंकवादी, प्रशिक्षक और कमांडर मारे गए हैं.

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों की शहादत के 12 दिन बाद भारत ने यह कार्रवाई की.

कुरैशी ने कहा कि उन्होंने यूएई के विदेश मंत्री से बात की और OIC की बैठक में भारतीय विदेश मंत्री को विशिष्ट अतिथि के तौर पर आमंत्रित करने पर पाकिस्तान की तरफ से ऐतराज जताया.

undefined

पढ़ेंः पाक की पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी बोलीं- इमरजेंसी जैसे हालात हैं

भारतीय वायुसेना के हमलों के बाद हालात को 'गंभीर' करार देते हुए कुरैशी ने कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी ताजा घटनाक्रम को लेकर यूएई के युवराज शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाह्यान के साथ-साथ सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान से फोन पर बात की.

रणनीतिक तौर पर एक अहम घटनाक्रम में भारत को एक और दो मार्च को अबू धाबी में होने जा रहे OIC के विदेश मंत्री स्तरीय सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में शामिल होने का न्योता दिया गया है. सुषमा इस सम्मेलन में ‘विशिष्ट अतिथि’ के तौर पर हिस्सा लेंगी.

OIC मुस्लिम बहुल देशों का एक ताकतवर संगठन है, जिसमें 57 सदस्य देश हैं.

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अपने समकक्ष से बात की है. उन्होंने इस्लामी सहयोग संगठन (OIC) की बैठक में हिस्सा लेने के लिए भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को दिए गए न्योते पर ‘आपत्ति’ जतायी है.

OIC की बैठक इस सप्ताह के अंत में होने वाली है. इससे पहले आज मंगलवार तड़के भारतीय वायुसेना की ओर से पाकिस्तान में आतंकी शिविरों पर किया गया. इस हमले को लेकर पाक में राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) की विशेष बैठक हुई. बैठक के बाद कुरैशी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अब हालात बदल गए हैं.

सूत्रों के मुताबिक OIC ने भारतीय वायुसेना के प्रहार पर आपत्ति जताई है. OIC ने बालाकोट में सीमा पार जाकर आतंकी ठिकानों पर बम गिराने की निंदा की है.

हालांकि, OIC ने दोनों देशों से शांति के उपायों पर गौर करने की अपील की है. भारत-पाक से क्षेत्र की शांति और सुरक्षा का ध्यान रखने की बात भी कही गई है.

undefined

पढ़ेंः फ्रांस ने पुलवामा हमले की निंदा की, पाक से आतंकी समूहों को खत्म करने को कहा

OIC ने दोनों पक्षों से जिम्मेदारी पूर्वक व्यवहार करने की अपील की है. वर्तमान संकट से बिना बल प्रयोग के निपटने को कहा गया है. OIC ने दोनों देशों से बातचीत का रास्ता अपनाने और वर्तमान हालात को प्राथमिकता के आधार पर आगे न बढ़ाने की दिशा में पहल करने को कहा है.

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े प्रशिक्षण शिविर को तबाह करने वाले भारतीय हमले की तरफ इशारा करते हुए कहा, 'OIC के एक संस्थापक सदस्य के खिलाफ आक्रामकता दिखाई गई है.'

गौरतलब है कि इस हवाई हमले में 'बड़ी संख्या में' आतंकवादी, प्रशिक्षक और कमांडर मारे गए हैं.

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों की शहादत के 12 दिन बाद भारत ने यह कार्रवाई की.

कुरैशी ने कहा कि उन्होंने यूएई के विदेश मंत्री से बात की और OIC की बैठक में भारतीय विदेश मंत्री को विशिष्ट अतिथि के तौर पर आमंत्रित करने पर पाकिस्तान की तरफ से ऐतराज जताया.

undefined

पढ़ेंः पाक की पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी बोलीं- इमरजेंसी जैसे हालात हैं

भारतीय वायुसेना के हमलों के बाद हालात को 'गंभीर' करार देते हुए कुरैशी ने कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी ताजा घटनाक्रम को लेकर यूएई के युवराज शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाह्यान के साथ-साथ सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान से फोन पर बात की.

रणनीतिक तौर पर एक अहम घटनाक्रम में भारत को एक और दो मार्च को अबू धाबी में होने जा रहे OIC के विदेश मंत्री स्तरीय सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में शामिल होने का न्योता दिया गया है. सुषमा इस सम्मेलन में ‘विशिष्ट अतिथि’ के तौर पर हिस्सा लेंगी.

OIC मुस्लिम बहुल देशों का एक ताकतवर संगठन है, जिसमें 57 सदस्य देश हैं.

Intro:Body:

oic urged india pak to resolve crisis after balakot


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.