नई दिल्ली/इस्लामाबाद: इस्लामिक देशों के संगठन (ओआईसी) ने पाकिस्तान के कहने पर कश्मीर को लेकर एक बैठक बुलाई है. यह बैठक पूर्ण सत्र से पहले मंगलवार को होगी. ओआईसी के विदेश मंत्रियों के उद्घाटन पूर्ण सत्र (दो मार्च को आबूधाबी) में भारत को आमंत्रित किया गया है और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अगले महीने अबू धाबी में इसमें ‘गेस्ट ऑफ ऑनर’ के तौर पर शरीक होंगी.
ओआईसी ने अपनी बैठक में भारत के विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को बतौर अतिथि आमंत्रित किया है. ऐसा कदम पहली बार उठाया गया है.
पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाक के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है. इससे पाकिस्तान सहमा हुआ है. लिहाजा उसने ओआईसी के सहारे भारत पर दबाव बनाने की कोशिश की है.
बिगत में भी कई मौकों पर ओआईसी ने कश्मीर की समस्याओं को लेकर मुद्दा उठाता रहा है. भारत ने सभी मौकों पर यह कहकर उनके बयान को नजरअंदाज कर दिया है कि यह मामला द्विपक्षीय है.
पाक के संचार मंत्री ने बताया कि तनाव के बीच पूरा पाकिस्तान एकजुट है. पाक के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने अपना जापान दौरा रद्द कर दिया है.
वैसे, पाक के पीएम इमरान खान ने अपने एक सांसद को भारत भेजा था. उनकी पीएम नरेन्द्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से बातचीत भी हुई. इमरान ने यह भी कहा है कि शांति को एक मौक मिलना चाहिए.
पुलवामा हमले में 40 जवान शहीद हो गए. उसके बाद पीएम मोदी ने सार्वजनिक मंच से यह कहा है कि अब कहने-सुनने का समय निकल चुका है. सेना को खुली छूट दी गई है. वह अपने चुने हुए समय के हिसाब से काम करेगी.