भुवनेश्वर : ओडिशा परिवहन विभाग ने देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान लोगों को व्यस्त रखने के प्रयास में सड़क सुरक्षा पर एक ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता शुरू की.
राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) की यह पहल भुवनेश्वर, कटक और भद्रक में 21 दिन के लॉकडाउन खत्म होने के 48 घंटे तक जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें : लॉकडाउन हटेगा या नहीं, यह लोगों पर निर्भर करेगा : उद्धव ठाकरे
इस संबंध में परिवहन आयुक्त संजीव पांडा ने कहा कि हर दिन पांच विजेताओं के नामों की घोषणा की जाएगी और उन्हें एक हजार रुपये दिए जाएंगे.
उन्होंने आशा व्यक्त की कि इसमें मिले ज्ञान के साथ, नागरिक सड़क पर अधिक जिम्मेदार होंगे और यातायात को बेहतर बनाने में समाज की मदद करेंगे.