ETV Bharat / bharat

विमान हादसे में मरने वाले NRI परिवार के सदस्य मूल रूप से गुजरात से थे - aircraft accident

इथोपियन एयरलाइंस की एक विमान दुर्घटना में मरने वाले वाले कनाडा के एक एनआरआई परिवार के छह सदस्य मूल रूप से गुजरात के सूरत और वडोदरा से थे. वे केन्या स्थित मोमबासा जा रहे थे. उनके परिवार के सदस्यों ने सोमवार को यह जानकारी दी.

इथोपियन एयरलाइंस
author img

By

Published : Mar 12, 2019, 9:34 AM IST

सूरत: प्रेरित दीक्षित और उनकी पत्नी कोशा की इस विमान दुर्घटना मौत हो गई. दीक्षित के माता पिता के मुताबिक दंपति अपनी बेटियों अक्षा और अनुष्का तथा अपने ससुर प्रगनेश वैद्य एवं सास हंसिबेन वैद्य के साथ मोमबासा जा रहे थे.

उन्होंने बताया कि एनआरआई परिवार बीते 18 बरस से कनाडा के टोरंटो में रहता है. इथोपिया की राजधानी अदीस अबाबा में रविवार को हुई विमान दुर्घटना में कोई भी जीवित नहीं बचा था. इस दुर्घटना में 157 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें चार भारतीय समेत 35 देशों के नागरिक शामिल हैं.

सूरत: प्रेरित दीक्षित और उनकी पत्नी कोशा की इस विमान दुर्घटना मौत हो गई. दीक्षित के माता पिता के मुताबिक दंपति अपनी बेटियों अक्षा और अनुष्का तथा अपने ससुर प्रगनेश वैद्य एवं सास हंसिबेन वैद्य के साथ मोमबासा जा रहे थे.

उन्होंने बताया कि एनआरआई परिवार बीते 18 बरस से कनाडा के टोरंटो में रहता है. इथोपिया की राजधानी अदीस अबाबा में रविवार को हुई विमान दुर्घटना में कोई भी जीवित नहीं बचा था. इस दुर्घटना में 157 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें चार भारतीय समेत 35 देशों के नागरिक शामिल हैं.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.