कोलकाता : विश्वभारती विश्वविद्यालय के कुलपति बिद्युत चक्रवर्ती द्वारा अमर्त्य सेन का नाम विश्वविद्यालय की भूमि पर कब्जा करने वालों की लिस्ट में शामिल किए जाने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनका समर्थन किया, जिसपर प्रतिक्रिया देते हुए प्रसिद्ध अर्थशास्त्री ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ईमेल कर कहा है कि आपकी आवाज मेरी लिए ताकत का श्रोत है.
ईमेल द्वारा बनर्जी को भेजे गए एक छोटे पत्र में, सेन ने लिखा, 'मैं आपका समर्थन पत्र पाकर वास्तव में बहुत खुश हूं. मैं न केवल उत्तेजित हूं, बल्कि बहुत आश्वस्त भी हूं कि व्यस्त जीवन के बावजूद आप मेरे साथ हैं. आपकी आवाज इस बात को दर्शाती है कि यहां क्या चल रहा है.
हाल ही में विश्वभारती विश्वविद्यालय के कुलपति बिद्युत चक्रवर्ती ने राज्य सरकार को लिखे एक पत्र में सेन का नाम उन लोगों में शामिल किया था, जिनके पास परिसर की जमीन पर अवैध कब्जा है. हालांकि, नोबेल पुरस्कार विजेता ने आरोप से इनकार किया, साथ ही उन्होंने भूमि की लंबी अवधि के पट्टे को लेकर रखे गए रिकॉर्ड पर सवाल उठाया है.
पढ़ें - अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन के समर्थन में टीएमसी ने किया प्रदर्शन
बता दें कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सेन का समर्थन करते हुए कहा था कि उन्हें भाजपा विरोधी रुख रखने की वजह से निशाना बनाया जा रहा है. मीडिया में आई खबरों के मुताबिक विश्वविद्यालय ने दावा किया है कि सेन ने गैर कानूनी तरीके से शांतिनिकेतन की उस जमीन पर कब्जा किया है, जिसपर उनका घर 'प्रतिची' बना हुआ है.