ETV Bharat / bharat

दिल्ली : कूड़े के ढेर में लगी आग, नगर निगम पर एक करोड़ का जुर्माना - fine north mcd

नई दिल्ली के किराड़ी विधानसभा के निठारी रोड स्थित कूड़े के ढेर में आग लग गई. लेकिन काफी देर तक उसे बुझाने एमसीडी की तरफ से कोई नहीं आया, जिसके चलते पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने नार्थ एमसीडी पर एक करोड़ रुपये जुर्माना लगाने के निर्देश दिए हैं.

Fire in garbage pile
कूड़े के ढेर में लगी आग
author img

By

Published : Oct 17, 2020, 1:07 PM IST

नई दिल्ली : प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार सख्त हो गई है. किराड़ी विधानसभा के निठारी रोड स्थित कूड़े के ढेर में आग लगाने पर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने नार्थ एमसीडी पर एक करोड़ रुपये जुर्माना लगाने के निर्देश दिए हैं.

एंटी डस्ट अभियान के तहत औचक निरीक्षण
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने एंटी डस्ट अभियान के तहत औचक निरीक्षण के दौरान किराड़ी में एमसीडी की बड़ी लापरवाही पकड़ी. डीपीसीसी की मुख्य सड़क के किनारे कूड़े में सुबह से ही आग लगी थी. लेकिन उसे बुझाने के लिए नार्थ एमसीडी से कोई नहीं आया. इस लापरवाही के लिए दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) को एमसीडी पर एक करोड़ रुपए का पर्यावरण क्षतिपूर्ति जुर्माना लगाने का निर्देश दिया गया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'चौतरफा काम कर रही है दिल्ली सरकार'
पर्यावरण मंत्री ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि दिल्ली सरकार ने प्रदूषण की रोकथाम को लेकर विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए हैं, जहां दिशा निर्देशों का उल्लंघन पाया जा रहा है, वहां पर सरकार कार्रवाई कर रही है.‌ उन्होंने कहा कि जिस तरह एमसीडी ने कूड़े में आग लगा रखा है, कोई भी सुबह से इस बारे में पूछने तक नहीं आया है, यह बेहद गंभीर स्थिति है और हम एमसीडी के ऊपर एक करोड़ रुपये का पर्यावरणीय क्षतिपूर्ति के तहत जुर्माना लगाएंगे.

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार एंटी डस्ट कैंपेन चला रही है, ताकि धूल के प्रदूषण को रोका जा सके. उसे रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने बाॅयो डीकंपोजर घोल का छिड़काव करने की व्यवस्था की है. साथ ही हम पौधारोपण के जरिए ग्रीन क्षेत्र बढ़ा रहे हैं. इसके अलावा हमने रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ अभियान शुरू किया है, इसकी मदद से 15 से 20 फीसदी तक दिल्ली में प्रदूषण कम होने की उम्मीद है.

पढ़ें-त्योहारों को देखते हुए पश्चिमी रेलवे चलाएगा 12 विशेष ट्रेनें

क्या कहना है एमसीडी का
एमसीडी के सुपरवाइजर गुलाब सिंह ने बताया कि 'लगभग 1:30 बजे के आसपास आग लगी है. जैसे हमें पता चला हम लोग आग बुझाने में लग गए. जब तक पूरी तरह से आग बुझ नहीं जाती, तब तक हम वही रहेंगे. रात 8:00 बज रहे हैं और अभी भी एमसीडी के कर्मचारी आग बुझाने में लगे पड़े हैं. यह किसी कबाड़ी वाले का काम है या फिर राह चलते किसी ने आग लगा दी होगी.' वहीं सफाई कर्मचारी राकेश ने बताया पानी से और मिट्टी से आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा था.

नई दिल्ली : प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार सख्त हो गई है. किराड़ी विधानसभा के निठारी रोड स्थित कूड़े के ढेर में आग लगाने पर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने नार्थ एमसीडी पर एक करोड़ रुपये जुर्माना लगाने के निर्देश दिए हैं.

एंटी डस्ट अभियान के तहत औचक निरीक्षण
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने एंटी डस्ट अभियान के तहत औचक निरीक्षण के दौरान किराड़ी में एमसीडी की बड़ी लापरवाही पकड़ी. डीपीसीसी की मुख्य सड़क के किनारे कूड़े में सुबह से ही आग लगी थी. लेकिन उसे बुझाने के लिए नार्थ एमसीडी से कोई नहीं आया. इस लापरवाही के लिए दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) को एमसीडी पर एक करोड़ रुपए का पर्यावरण क्षतिपूर्ति जुर्माना लगाने का निर्देश दिया गया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'चौतरफा काम कर रही है दिल्ली सरकार'
पर्यावरण मंत्री ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि दिल्ली सरकार ने प्रदूषण की रोकथाम को लेकर विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए हैं, जहां दिशा निर्देशों का उल्लंघन पाया जा रहा है, वहां पर सरकार कार्रवाई कर रही है.‌ उन्होंने कहा कि जिस तरह एमसीडी ने कूड़े में आग लगा रखा है, कोई भी सुबह से इस बारे में पूछने तक नहीं आया है, यह बेहद गंभीर स्थिति है और हम एमसीडी के ऊपर एक करोड़ रुपये का पर्यावरणीय क्षतिपूर्ति के तहत जुर्माना लगाएंगे.

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार एंटी डस्ट कैंपेन चला रही है, ताकि धूल के प्रदूषण को रोका जा सके. उसे रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने बाॅयो डीकंपोजर घोल का छिड़काव करने की व्यवस्था की है. साथ ही हम पौधारोपण के जरिए ग्रीन क्षेत्र बढ़ा रहे हैं. इसके अलावा हमने रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ अभियान शुरू किया है, इसकी मदद से 15 से 20 फीसदी तक दिल्ली में प्रदूषण कम होने की उम्मीद है.

पढ़ें-त्योहारों को देखते हुए पश्चिमी रेलवे चलाएगा 12 विशेष ट्रेनें

क्या कहना है एमसीडी का
एमसीडी के सुपरवाइजर गुलाब सिंह ने बताया कि 'लगभग 1:30 बजे के आसपास आग लगी है. जैसे हमें पता चला हम लोग आग बुझाने में लग गए. जब तक पूरी तरह से आग बुझ नहीं जाती, तब तक हम वही रहेंगे. रात 8:00 बज रहे हैं और अभी भी एमसीडी के कर्मचारी आग बुझाने में लगे पड़े हैं. यह किसी कबाड़ी वाले का काम है या फिर राह चलते किसी ने आग लगा दी होगी.' वहीं सफाई कर्मचारी राकेश ने बताया पानी से और मिट्टी से आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.