कोहिमा : थल सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे नगालैंड के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. नॉर्थ-ईस्ट क्षेत्र की सुरक्षा की जमीनी स्थिति का आकलन करने के लिए नरवणे ने नगालैंड और मणिपुर में विभिन्न सेना और असम राइफल्स मुख्यालय का दौरा किया. उन्होंने दूरस्थ क्षेत्रों में तैनात सैनिकों के साथ बातचीत कर उनका मनोबल बढ़ाया और उनकी सराहना की.
![सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे का स्वागत.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9652880_nar5.jpg)
नरवणे ने कोहिमा में कोहिमा अनाथालय और निराश्रित गृह में एक नई आवासीय सुविधा का उद्घाटन किया. कोहिमा शहर से लगभग 8 किमी की दूरी पर एनएच-29 पर 'कोहिमा अनाथालय और निराश्रित गृह' स्थित है.
![अनाथालय के बारे में जानकारी लेते नरवणे](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9652880_nar4.jpg)
1973 में स्थानीय निवासी श्रीमती जैपुरो अंगामी ने इसकी शुरुआत की थी. उनकी बेटी श्रीमती नीबानो अंगामी की देखरेख में अब असम राइफल्स इसे संचालित कर रहा है. वर्तमान में 26 लड़कियों सहित 95 बच्चों की देखभाल अनाथालय में की जा रही है.
![सेना अफसरों के साथ सेना प्रमुख](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9652880_nar1.jpg)
इससे पहले, मंगलवार को सेना प्रमुख जनरल नरवणे ने नगालैंड के राज्यपाल आरएन रवि और मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो के साथ राज्य में सुरक्षा स्थिति को लेकर चर्चा की.
![सेना अफसर के साथ नरवणे](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9652880_nar2.jpg)
उन्होंने भारत-म्यांमार सीमा के साथ राज्य में शांति बनाए रखने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सेना और असम राइफल्स के पूरे सहयोग का आश्वासन दिया.
पढ़ें :- जनरल नरवणे की नेपाल यात्रा, दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय वार्ता शुरू
बता दें कि नॉर्थ-ईस्ट क्षेत्र की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए तीन दिन की यात्रा पर थल सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे नगालैंड के डिंपोर पहुंचे हैं.
![अनाथालय के बच्चों और स्टाफ के साथ नरवणे](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9652880_nar3.jpg)
इस दौरान लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान, जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ, ईस्टर्न कमांड और लेफ्टिनेंट जनरल आरपी कलिता ने उत्तरी सीमाओं के साथ-साथ असम, नगालैंड, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में ऑपरेशनल तैयारियों के बारे में जानकारी दी. साथ ही नगा शांति वार्ता से संबंधित जानकारी भी दी गई.