ETV Bharat / bharat

हरियाणा विधानसभा चुनाव: शुक्रवार से नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत, जानें अहम बातें - निर्वाचन विभाग

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना 27 सितंबर को जारी हो जाएगी. इसके साथ ही नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी और ये 4 अक्टूबर तक जारी रहेगी. नामांकन पत्रों की जांच 5 अक्टूबर को होगी और 7 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. जानिए नामांकन प्रक्रिया से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी...

हरियाणा विधानसभा चुनाव
author img

By

Published : Sep 26, 2019, 11:26 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 4:16 AM IST

यमुनानगर: हरियाणा में विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. 21 अक्टूबर को प्रदेश के 1.8 करोड़ वोटर्स 90 विधानसभा सीटों पर मतदान करेंगे. अब चुनावी कार्यक्रम के तहत 27 सितंबर से विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू होगी. नामांकन दाखिल करने के लिए अंतिम तारीख 4 अक्टूबर है.

दोपहर 11 से 3 होगी नामांकन प्रक्रिया
इसी को लेकर जगाधरी विधानसभा क्षेत्र की रिटर्निंग अधिकारी पूजा चांवरिया ने बताया कि नामांकन पत्र दाखिल करने का समय 11 बजे से 3 बजे तक होगा. नामाकंन प्रक्रिया की जानकारी देते हुए एसडीएम पूजा चांवरिया ने बताया कि नामाकंन पत्र दाखिल करने के लिए फॉर्म न. 26 में मांगी गई जानकारियां और आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध करवाने होंगे.

हरियाणा विधानसभा चुनाव का नामांकन प्रक्रिया कल से शुरू

नामांकन पत्र में कोई कॉलम खाली नहीं रहना चाहिए
नामाकंन पत्र का कोई भी कॉलम खाली नहीं होना चाहिए. प्रत्याशियों की सुविधा के लिए एसडीएम कार्यालय में हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है. अगर किसी प्रत्याशी को नामाकंन फॉर्म के किसी कॉलम के लिए हेल्प की आवश्यकता है तो हेल्प डेस्क से जानकारी ली जा सकती है.

10 हजार सामान्य, तो 5 हजार अनुसूचित जाति के लिए होगी जमानत राशि
उन्होंने कहा कि नामाकंन पत्र दाखिल करने के लिए उम्मीदवार सहित कुल पांच व्यक्ति कोर्ट कार्यालय में आ सकते हैं और 100 मीटर के दायरे के अंदर केवल तीन वाहनों के प्रवेश की अनुमति होगी. उन्होंने बताया कि सामान्य वर्ग के प्रत्याशी को नामाकंन पत्र के साथ 10 हजार रुपये की जमानत राशि जमा करवानी होगी, जबकि अनुसूचित जाति से संबंधित प्रत्याशियों के लिए जमानत राशि 5 हजार रुपये निर्धारित की गई है.

Nomination process for haryana assembly election
हरियाणा विधानसभा चुनाव का समय-सारिणी

इसे भी पढ़ें- विधानसभा चुनावों के लिए EC ने बुलाई जनरल ऑब्जर्वर की बैठक

सी-विजल पर दें शिकायत
उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा लगाए गए फलैक्स, होर्डिंग उतरवा दिए गए हैं. इसके बावजूद भी अगर किसी व्यक्ति को चुनाव आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित कोई जानकारी मिलती है तो वो उसकी फोटो सी-विजिल पर अपलोड कर सकते हैं.

इसे भी पढे़ं- बीजेपी में शामिल हुए पहलवान योगेश्वर दत्त

हेल्प लाइन नं. 1950
उन्होंने कहा कि निर्वाचन विभाग द्वारा चुनाव संबंधी जानकारी प्राप्त करने के लिए टोल फ्री नम्बर 1950 उपलब्ध करवाया गया है और जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के लिए दूरभाष नम्बर 01732- 237805 पर भी कोई जानकारी और शिकायत दी जा सकती है.

यमुनानगर: हरियाणा में विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. 21 अक्टूबर को प्रदेश के 1.8 करोड़ वोटर्स 90 विधानसभा सीटों पर मतदान करेंगे. अब चुनावी कार्यक्रम के तहत 27 सितंबर से विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू होगी. नामांकन दाखिल करने के लिए अंतिम तारीख 4 अक्टूबर है.

दोपहर 11 से 3 होगी नामांकन प्रक्रिया
इसी को लेकर जगाधरी विधानसभा क्षेत्र की रिटर्निंग अधिकारी पूजा चांवरिया ने बताया कि नामांकन पत्र दाखिल करने का समय 11 बजे से 3 बजे तक होगा. नामाकंन प्रक्रिया की जानकारी देते हुए एसडीएम पूजा चांवरिया ने बताया कि नामाकंन पत्र दाखिल करने के लिए फॉर्म न. 26 में मांगी गई जानकारियां और आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध करवाने होंगे.

हरियाणा विधानसभा चुनाव का नामांकन प्रक्रिया कल से शुरू

नामांकन पत्र में कोई कॉलम खाली नहीं रहना चाहिए
नामाकंन पत्र का कोई भी कॉलम खाली नहीं होना चाहिए. प्रत्याशियों की सुविधा के लिए एसडीएम कार्यालय में हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है. अगर किसी प्रत्याशी को नामाकंन फॉर्म के किसी कॉलम के लिए हेल्प की आवश्यकता है तो हेल्प डेस्क से जानकारी ली जा सकती है.

10 हजार सामान्य, तो 5 हजार अनुसूचित जाति के लिए होगी जमानत राशि
उन्होंने कहा कि नामाकंन पत्र दाखिल करने के लिए उम्मीदवार सहित कुल पांच व्यक्ति कोर्ट कार्यालय में आ सकते हैं और 100 मीटर के दायरे के अंदर केवल तीन वाहनों के प्रवेश की अनुमति होगी. उन्होंने बताया कि सामान्य वर्ग के प्रत्याशी को नामाकंन पत्र के साथ 10 हजार रुपये की जमानत राशि जमा करवानी होगी, जबकि अनुसूचित जाति से संबंधित प्रत्याशियों के लिए जमानत राशि 5 हजार रुपये निर्धारित की गई है.

Nomination process for haryana assembly election
हरियाणा विधानसभा चुनाव का समय-सारिणी

इसे भी पढ़ें- विधानसभा चुनावों के लिए EC ने बुलाई जनरल ऑब्जर्वर की बैठक

सी-विजल पर दें शिकायत
उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा लगाए गए फलैक्स, होर्डिंग उतरवा दिए गए हैं. इसके बावजूद भी अगर किसी व्यक्ति को चुनाव आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित कोई जानकारी मिलती है तो वो उसकी फोटो सी-विजिल पर अपलोड कर सकते हैं.

इसे भी पढे़ं- बीजेपी में शामिल हुए पहलवान योगेश्वर दत्त

हेल्प लाइन नं. 1950
उन्होंने कहा कि निर्वाचन विभाग द्वारा चुनाव संबंधी जानकारी प्राप्त करने के लिए टोल फ्री नम्बर 1950 उपलब्ध करवाया गया है और जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के लिए दूरभाष नम्बर 01732- 237805 पर भी कोई जानकारी और शिकायत दी जा सकती है.

Intro:एंकर कल से शुरू होगी चुनावी हलचल क्योंकि कल से नामांकन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है।एसडीएम एवं जगाधरी विधानसभा क्षेत्र की रिटर्निग अधिकारी पूजा चावंरिया ने बताया कि 27 सितम्बर से विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया आरम्भ हो गई है और 4 अक्तूबर तक नामाकंन पत्र दाखिल किए जा सकते है। उन्होंने बताया कि नामाकंन पत्र दाखिल करने का समय प्रात: 11 बजे से बाद दोपहर 3 बजे तक होगा और जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के लिए नामाकंन पत्र एसडीएम कोर्ट कार्यालय में दाखिल किए जा सकते है।
Body:
वीओ नामाकंन प्रक्रिया की जानकारी देते हुए एसडीएम पूजा चांवरिया ने बताया कि नामाकंन पत्र दाखिल करने के लिए फार्म न. 26 में मांगी गई जानकारिया व आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध करवाने होंगे। नामाकंन पत्र का कोई भी कॉलम खाली नहीं होना चाहिए। प्रत्याशियों की सुविधा के लिए एसडीएम कार्यालय में हैल्प डैस्क स्थापित किया गया है। यदि किसी प्रत्याशी को नामाकंन फार्म के किसी कॉलम के लिए मार्गदर्शन की आवश्यकता है तो हैल्प डैस्क से जानकारी ली जा सकती है। उन्होंने कहा कि नामाकंन पत्र दाखिल करने के लिए उम्मीदवार सहित कुल पांच व्यक्ति कोर्ट कार्यालय में आ सकते है और 100 मीटर के दायरे के अंदर केवल तीन वाहनों के प्रवेश की अनुमति होगी। उन्होंने बताया कि सामान्य वर्ग के प्रत्याशी को नामाकंन पत्र के साथ 10 हजार रूपये की जमानत राशि जमा करवानी होगी, जबकि अनुसूचित जाति से सम्बंधित प्रत्याशियों के लिए जमानत राशि 5 हजार रूपये निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा विभिन्न राजनैतिक दलों द्वारा लगाए गए फलैक्स, होर्डिग इत्यादि उतरवा दिए गए है। इसके बावजूद भी यदि किसी व्यक्ति को चुनाव आदर्श आचार सङ्क्षहंता की उल्लघन से सम्बंधित कोई जानकारी मिलती है तो वह उसकी फोटो सी-विजिल पर अपलोड कर सकते है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन विभाग द्वारा चुनाव सम्बंधी जानकारी प्राप्त करने के लिए टोल फ्री नम्बर 1950 उपलब्ध करवाया गया है और जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के लिए दूरभाष नम्बर 01732- 237805 पर भी कोई जानकारी अथवा शिकायत दी जा सकती है।

वीओ उन्होंने कहा कि चुनाव लडऩे वाले सभी प्रत्याशी इस बात का विशेष ध्यान रखे कि चुनाव आयोग द्वारा चुनाव प्रचार में सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है।

बाइट पूजा चांवरिया ( एसडीएम जगाधरी )

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए नामाकंन दाखिल करने की प्रक्रिया 27 सितम्बर से आरम्भ हो गई है। सढौरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लडऩे के इच्छुक प्रत्याशी एसडीएम कार्यालय बिलासपुर में, जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लडऩे के इच्छुक प्रत्याशी एसडीएम कार्यालय जगाधरी में, यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र के लिए अतिरिक्त उपायुक्त कार्यायल यमुनानगर में तथा रादौर विधानसभा क्षेत्र के लिए एसडीएम कार्यालय रादौर में नामाकंन पत्र दाखिल किए जा सकते है। प्राप्त होने वाले नामाकंन पत्रों की जांच 5 अक्तूबर को की जाएगी और चुनाव न लडऩे के इच्छुक उम्मीदवार 7 अक्तूबर तक नाम वापिस ले सकते है। इस प्रक्रिया में 7 अक्तूबर को ही चुनाव लडऩे के इच्छुक उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह जारी कर दिए जाएगे। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 21 अक्तूबर को होगा और मतगणना 24 अक्तूबर को होगी।Conclusion:
Last Updated : Oct 2, 2019, 4:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.