नोएडा : दुनिया का सबसे बड़े 'चरखे' का वजन 1,650 किलोग्राम है. इस चरखे को प्लास्टिक कचरे से बनाया गया है. इस चरखे को लगाने का मकसद प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का संदेश देना है.
चरखे को नोएडा सेक्टर 94 में महामाया फ्लाईओवर के पास बनाया गया है. 14 फीट ऊंचा और 20 फीट लंबा ये चरखा दुनिया में सबसे बड़ा है. चरखे की मोटाई आठ फीट है. महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर इस चरखे का अनावरण किया गया था. केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति इरानी ने चरखे का उद्घाटन किया था.
चरखे के अनावरण के मौके पर बीजेपी सांसद महेश शर्मा, विधायक पंकज सिंह और नोएडा विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ऋतु माहेश्वरी भी मौजूद रहे.
ऋतु माहेश्वरी ने बताया, यह पहली बार है कि इतना बड़ा चरखा बनाया गया है, और इसका उद्घाटन 2 अक्टूबर को किया गया था. उन्होंने कहा कि दो अक्टूबर के दिन ही इसे इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स द्वारा मान्यता प्राप्त हुई थी.
उन्होंने कहा, कि यह चरखा एशिया बुक ऑफ़ अवार्ड्स द्वारा स्वीकार किया गया है. इस चरखे पर करीब 1,300 किलो प्लास्टिक कचरे का इस्तेमाल किया गया है.
इस पहल का उद्देश्य एकल-उपयोग वाले प्लास्टिक के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता फैलाना है, और लोगों को प्लास्टिक को रिसाइकल करने और इसका बेहतर उपयोग करने के लिए प्रेरित करना है. प्लास्टिक कचरे से बना चरखा इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराने में सफल रहा है.
लोगों को प्रदूषण के प्रति जागरूक करने और 'सिंगल यूज प्लास्टिक' को रोकने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है.
ईटीवी भारत की मुहिम से जुड़ी अन्य खबरें
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : गुजरात की पेटलाड नगरपालिका कर रही है उल्लेखनीय प्रयास
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : केरल की पंचायत को कचरा मुक्त बना रही हैं महिलाएं
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : कर्नाटक में अनचात्गेरी गांव के सरपंच की अनूठी मुहिम
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : कचरे से बचने के लिए कर्नाटक के मैसुरु जू में लिए जाते हैं 10 रुपये
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : कचरे से निपटने के लिए GHMC बना रहा है ग्रीन स्ट्रीट वेंडिंग जोन
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : हैदराबाद के इंजीनियर ने कचरे से ईंधन बनाने का ढूंढा नया तरीका
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : गाना गाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं मंडला के श्याम बैरागी
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : उपयोग बंद करने की मिसाल है राजस्थान का यह गांव, देखें वीडियो
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : कचरे के इस्तेमाल से सजावटी सामान बनाता है यह दंपती
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : जागरूकता फैलाने के लिए इंजीनियर उठा रहा कचरा
नो सिंगल यूज प्लास्टिक : कचरे से निपटने के लिए नन्हें हाथ बना रहे रोबोट
नो टू प्लास्टिक : ओडिशा की इन महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रहा यह अभियान
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : इस पंचायत के लोग कचरे से बनाते हैं ईंट, फूलदान और टाइल
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : नितिन के अभिनव विचार से बनाएं अपने सपनों का घर
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : रायपुर में वेस्ट प्लास्टिक से तैयार की जा रही हैं टी-शर्ट्स
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : प्लास्टिक कचरा लाओ, भरपेट खाना खाओ
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : झारखंड के बाबाधाम में पुजारी ने शुरू की मुहिम
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : अन्य राज्यों के लिए मॉडल बन रहा अंबिकापुर वेस्ट मैनेजमेंट
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : यूटेंसिल बैंक से जागरूकता फैला रहा गाजियाबाद नगर निगम
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : पुणे नगर निगम कचरे से बना रहा ईंधन