ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 4 PM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - crime against women

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
top 10
author img

By

Published : Oct 6, 2020, 3:59 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. भौतिकी के नोबेल पुरस्कार का एलान, तीन वैज्ञानिकों को मिला सम्मान

भौतिकी के नोबेल पुरस्कार 2020 की घोषणा कर दी गई है. भौतिकी का नोबेल पुरस्कार तीन वैज्ञानिकों- रोजर पेनरोज, रेनहर्ड जेनजाल और एंड्रिया घेज को संयुक्त रूप से दिया गया है.

2. हाथरस केस के गवाहों की सुरक्षा पर हलफनामा दे यूपी सरकार : सुप्रीम कोर्ट

हाथरस मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं से उनका मामले से संबंध पूछा. इसके अलावा कोर्ट ने यूपी सरकार को कहा कि वह बताए हाथरस मामले में गवाहों की सुरक्षा कैसे की जा रही है.

3. सुशांत केस : 20 अक्टूबर तक बढ़ी रिया-शोविक की न्यायिक हिरासत

सुशांत सिंह राजपूत मामले में जुड़े एंगल की जांच के तहत एनसीबी द्वारा पूछताछ के बाद गिरफ्तार एक्टर की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती को अभी 14 दिन और जेल में रहना पड़ेगा. अदालत ने उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि 20 अक्टूबर तक बढ़ा दी है.

4. यूपी : हाथरस जा रहे पीएफआई के चार संदिग्ध सदस्य गिरफ्तार

यूपी के मथुरा में पुलिस ने खुफिया इनपुट के आधार पर चेकिंग अभियान चलाकर चार लोगों को अरेस्ट किया है. ये चारों प्रतिबंधित संगठन पीएफआई के सदस्य बताए जा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार, ये सभी हाथरस जा रहे थे.

5. राजस्थान : दलित महिला से दुष्कर्म करने वाले चार दोषियों को उम्रकैद की सजा

अलवर के थानागाजी गैंगरेप मामले में स्पेशल कोर्ट ने मंगलवार को अपना फैसला सुना दिया. जिसके तहत कोर्ट ने चार आरोपियों को उम्रकैद और एक को आईटी एक्ट में पांच साल की सजा सुनाई है.

6. सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो सीबीआई जांच : उप्र सरकार

हाथरस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर हलफनामे में उत्तर प्रदेश सरकार ने मृतका का दाह संस्कार रात में कराने को लेकर भी स्पष्टीकरण दिया. सरकार के हलफनामे में कहा गया है कि बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में भी फैसला सुनाए जाने को लेकर जिले में हाई अलर्ट था.

7. पटना कलेक्ट्रेट डच और ब्रिटिश वास्तुकला का बेजोड़ नमूना, संरक्षण जरूरी

बिहार के पटना का कलेक्ट्रेट परिसर डट और ब्रिटिश वास्तुकला का बेजोड़ नमूना है. विशेषज्ञों का कहना है कि इसे आने वाली पीढ़ियों के लिए संरक्षित करने बहुत जरूरी है. जिलाधिकारी कार्यालय और पटना जिला बोर्ड की इमारतें ब्रिटिश काल में बनाई गई थीं. यह परिसर बारह एकड़ में फैला हुआ जिसका कुछ हिस्सा ढाई सौ साल से अधिक पुराना है.

8. कोयला घोटाले में पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप रे दोषी करार

विशेष न्यायाधीश भारत पराशर ने अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में पूर्व राज्य मंत्री दिलीप रे को कोयला घोटाले में आपराधिक षड्यंत्र और अन्य अपराधों के लिए दोषी ठहराया है.

9. महिला हिंसा को लेकर यूएन अधिकारी का बयान, भारत ने की आलोचना

उत्तर प्रदेश के हाथरस मामले में हुए कथित गैंगरेप मामले में कार्रवाई को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किए जा रहे हैं. इस घटना पर भारत में संयुक्त राष्ट्र की स्थाई समन्वयक ने प्रतिक्रिया दी है. संयुक्त राष्ट्र की स्थाई समन्वयक रेनाटा डेसालिएन ने इन घटनाओं की आलोचना की है, जिस पर विदेश मंत्रालय ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए इसे नजरअंदाज करने की बात कही है.

10. पंजाब में बोले राहुल- प्रधानमंत्री को नहीं समझ आते कृषि कानून

किसान कानून के विरोध में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पार्टी कार्यकर्ताओं और किसानों के साथ मिलकर किसान रैली कर रहे हैं. इस कड़ी में पटियाला में अपनी प्रेस वार्ता में राहुल ने कहा कि यह पंजाब को सबसे ज्यादा प्रभावित करेगा.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. भौतिकी के नोबेल पुरस्कार का एलान, तीन वैज्ञानिकों को मिला सम्मान

भौतिकी के नोबेल पुरस्कार 2020 की घोषणा कर दी गई है. भौतिकी का नोबेल पुरस्कार तीन वैज्ञानिकों- रोजर पेनरोज, रेनहर्ड जेनजाल और एंड्रिया घेज को संयुक्त रूप से दिया गया है.

2. हाथरस केस के गवाहों की सुरक्षा पर हलफनामा दे यूपी सरकार : सुप्रीम कोर्ट

हाथरस मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं से उनका मामले से संबंध पूछा. इसके अलावा कोर्ट ने यूपी सरकार को कहा कि वह बताए हाथरस मामले में गवाहों की सुरक्षा कैसे की जा रही है.

3. सुशांत केस : 20 अक्टूबर तक बढ़ी रिया-शोविक की न्यायिक हिरासत

सुशांत सिंह राजपूत मामले में जुड़े एंगल की जांच के तहत एनसीबी द्वारा पूछताछ के बाद गिरफ्तार एक्टर की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती को अभी 14 दिन और जेल में रहना पड़ेगा. अदालत ने उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि 20 अक्टूबर तक बढ़ा दी है.

4. यूपी : हाथरस जा रहे पीएफआई के चार संदिग्ध सदस्य गिरफ्तार

यूपी के मथुरा में पुलिस ने खुफिया इनपुट के आधार पर चेकिंग अभियान चलाकर चार लोगों को अरेस्ट किया है. ये चारों प्रतिबंधित संगठन पीएफआई के सदस्य बताए जा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार, ये सभी हाथरस जा रहे थे.

5. राजस्थान : दलित महिला से दुष्कर्म करने वाले चार दोषियों को उम्रकैद की सजा

अलवर के थानागाजी गैंगरेप मामले में स्पेशल कोर्ट ने मंगलवार को अपना फैसला सुना दिया. जिसके तहत कोर्ट ने चार आरोपियों को उम्रकैद और एक को आईटी एक्ट में पांच साल की सजा सुनाई है.

6. सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो सीबीआई जांच : उप्र सरकार

हाथरस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर हलफनामे में उत्तर प्रदेश सरकार ने मृतका का दाह संस्कार रात में कराने को लेकर भी स्पष्टीकरण दिया. सरकार के हलफनामे में कहा गया है कि बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में भी फैसला सुनाए जाने को लेकर जिले में हाई अलर्ट था.

7. पटना कलेक्ट्रेट डच और ब्रिटिश वास्तुकला का बेजोड़ नमूना, संरक्षण जरूरी

बिहार के पटना का कलेक्ट्रेट परिसर डट और ब्रिटिश वास्तुकला का बेजोड़ नमूना है. विशेषज्ञों का कहना है कि इसे आने वाली पीढ़ियों के लिए संरक्षित करने बहुत जरूरी है. जिलाधिकारी कार्यालय और पटना जिला बोर्ड की इमारतें ब्रिटिश काल में बनाई गई थीं. यह परिसर बारह एकड़ में फैला हुआ जिसका कुछ हिस्सा ढाई सौ साल से अधिक पुराना है.

8. कोयला घोटाले में पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप रे दोषी करार

विशेष न्यायाधीश भारत पराशर ने अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में पूर्व राज्य मंत्री दिलीप रे को कोयला घोटाले में आपराधिक षड्यंत्र और अन्य अपराधों के लिए दोषी ठहराया है.

9. महिला हिंसा को लेकर यूएन अधिकारी का बयान, भारत ने की आलोचना

उत्तर प्रदेश के हाथरस मामले में हुए कथित गैंगरेप मामले में कार्रवाई को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किए जा रहे हैं. इस घटना पर भारत में संयुक्त राष्ट्र की स्थाई समन्वयक ने प्रतिक्रिया दी है. संयुक्त राष्ट्र की स्थाई समन्वयक रेनाटा डेसालिएन ने इन घटनाओं की आलोचना की है, जिस पर विदेश मंत्रालय ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए इसे नजरअंदाज करने की बात कही है.

10. पंजाब में बोले राहुल- प्रधानमंत्री को नहीं समझ आते कृषि कानून

किसान कानून के विरोध में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पार्टी कार्यकर्ताओं और किसानों के साथ मिलकर किसान रैली कर रहे हैं. इस कड़ी में पटियाला में अपनी प्रेस वार्ता में राहुल ने कहा कि यह पंजाब को सबसे ज्यादा प्रभावित करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.